1 लाख बनाम 4 लाख की सैलरी... बेंगलुरु के इंजीनियर को स्वीडन से मिला जॉब का ऑफर, यूजर्स से मांगी सलाह

Trending: सभी व्यक्ति चाहते हैं कि वे महंगी लाइफस्टाइल फॉलो कर सकें. लेकिन इसके लिए अच्छी सैलरी भी जरूरी है. ऐसे में अगर किसी को विदेश में अच्छी सैलरी का मौका मिलें तो वह इनकार नहीं करेगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक बेंगलुरु स्थित इंजीनियर ने स्वीडन में नौकरी के प्रस्ताव को लेकर ऑनलाइन सलाह मांगी है.

Freepik
Princy Sharma

Engineer Viral Post: हर किसी का हाई सैलरी पैकेज का सपना होता है. सभी व्यक्ति चाहते हैं कि वे महंगी लाइफस्टाइल फॉलो कर सकें. लेकिन इसके लिए अच्छी सैलरी होना भी जरूरी है. ऐसे में अगर किसी को विदेश में अच्छी सैलरी का मौका मिलें तो वह इनकार नहीं करेगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक बेंगलुरु स्थित इंजीनियर ने स्वीडन में नौकरी के प्रस्ताव को लेकर ऑनलाइन सलाह मांगी है. 

शख्स ने अपने पोस्ट में बताया कि वह अभी बेंगलुरु में 1,30,000 रुपये प्रति महीने कमाता है. वहीं स्वीडन में नौकरी करने के लिए उसे 50,000 SEK (4 लाख रुपये से अधिक) प्रति माह मिलेंगे. हालांकि, इंजीनियर स्वीडन में महंगी लाइफस्टाइल और फैमली को लेकर परेशान है. इस पोस्ट को रेडिट पर @Strict_Thanks4656 यूजर द्वारा शेयर किया है. इंजीनियर ने पोस्ट में बताया कि उसकी उम्र 31 वर्ष है और शादीशुदा है. शख्स के फिलहाल कोई बच्चा नहीं है. वह बेंगलुरु में एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. शख्स ने पोस्ट में जानकारी दी कि उसकी सैलरी 1,30,000 रुपये है, जिसमें से उन्हें खर्चों के बाद 50-60 हजार रुपये बचते हैं, जो मुख्य रूप से ईएमआई में चला जाता है. वह अपनी नौकरी से खुश हैं. 

इंजीनियर ने मांगा सुझाव

व्यक्ति पोस्ट में कहता है, "हाल ही में मुझे स्वीडन के हेलसिंबोर्ग में नौकरी का ऑफर मिला है. लेकिन वहां बसना मुझे ठीक नहीं लग रहा है. यहां मेरे माता-पिता भी रहते हैं जिन्हें मेरी जरूरत है. मैं शॉर्ट बिजनेस के लिए स्वीडन जा चुका हूं तो मुझे वहां का थोड़ा बहुत अंदाजा है. लेकिन financial साइड की जानकारी नहीं है. मैं सोच रहा हूं कि 4-5 साल स्वीडन में रहना फायदेमंद होगा. क्या कोई मुझे सलाह दे सकता है. 

लोगों ने दी सलाह

यह पोस्ट वायरल होने के लिए बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "स्वीडन एक ऐसा देश नहीं है जहां आप अच्छा कमा सकते हैं. आप सेविंग कर सकते हैं अगर सिंगल हो तो. इसके साथ लाइफ का मजा भी लें सकते हैं. लेकिन financial मामलों में आप आधी सैलरी बचा सकते हैं अगर संन्यासी की तरह रहेंगे लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है." दूसरे यूजर ने कहा, "स्वीडन में रहने की लागत के बारे में अच्छे से रिसर्च करें. टैक्स लगभग 50% है, लेकिन यहां की जीवन गुणवत्ता बहुत अच्छी है." तीसरे यूजर ने सलाह देते हुए कहा, ""मैंने 2019 में स्वीडन में काम किया और वापस आने का पछतावा है। यहां का काम-जीवन संतुलन और लोग बहुत अच्छे हैं."