menu-icon
India Daily

बंगाली कपल ने वैलेंटाइन डे पर साइन किया मजेदार 'मैरिज एग्रीमेंट', फोटो देख लोगों ने ली फिरकी

वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर को प्यार जताने के नए तरीके ढूंढता है.जहां कुछ लोग गुलाब और चॉकलेट्स देते हैं, वहीं कुछ लोग अजीब तरीके अपनाते है. हाल ही में एक पति-पत्नी का वैलेंटाइन एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Valentine's Day Agreement
Courtesy: Instagram

Valentine's Day Agreement: वैलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई अपने पार्टनर के लिए प्यार जताने के नए तरीके ढूंढ रहा है. जहां कुछ लोग अपने पार्टनर को गुलाब और चॉकलेट्स देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए अजीब तरीके अपना रहे हैं. हाल ही में एक पति-पत्नी का वैलेंटाइन एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

यह एग्रीमेंट एक गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर 500 रुपये में साइन किया गया था. इसमें घर के नियमों का उल्लेख किया गया है, जो दोनों पार्टियों के बीच सामंजस्य बनाए रखने और उनके रिश्ते को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हैं. एग्रीमेंट में लिखा गया था, 'वैलेंटाइन डे के मौके पर, शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) कुछ घर के नियमों का पालन करेंगे, ताकि झगड़े कम हों और उनके रिश्ते में जो प्यार कम हो गया है, वह फिर से लौटे. यह सब पार्टी 1 के ट्रेडिंग के शौक की वजह से हो रहा था.'

एग्रीमेंट में क्या लिखा है?

एग्रीमेंट में यह भी लिखा गया था कि शुभम को अनाया को अब वित्तीय नामों से जैसे 'माय ब्यूटी कॉइन' और 'माय क्रिप्टो पाई' नहीं बुलाना होगा. शुभम के लिए आखिरी नियम था कि वह रात 9 बजे के बाद ट्रेडिंग ऐप्स का इस्तेमाल और यूट्यूब पर कॉइन रिसर्च के वीडियो देखना बंद कर देंगे.

वहीं, अनाया के लिए भी कुछ नियम थे. उसे शुभम के मजाक को अपनी मां से नहीं कहने, झगड़ों के दौरान उसके एक्स का जिक्र न करने और महंगे स्किनकेयर उत्पाद या देर रात स्विगी/जोमैटो से महंगी खाने की चीजें ऑर्डर करने से बचने की सलाह दी गई थी.

एग्रीमेंट का उल्लंघन होता है तो क्या होगा? 

एग्रीमेंट में यह भी उल्लेख था कि अगर कोई भी पार्टी इन नियमों का पालन नहीं करती, तो एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया जाएगा और दोषी पार्टी को 3 महीने तक घरेलू कामकाज करना होगा, जैसे कपड़े धोना, बाथरूम की सफाई करना, राशन लाना आदि. 

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह तो बेहद शानदार है! यही वही प्यारा कलेश है जिसे मैं सपोर्ट करता हूं.' एक और यूजर ने लिखा, 'होलसम कलेश!' जबकि एक तीसरे यूजर ने कहा, 'यह प्यारा और प्रभावशाली है. साथ ही यह दिखाता है कि वे अपने रिश्ते पर काम कर रहे हैं.'  इस मजेदार एग्रीमेंट ने इंटरनेट पर खूब चर्चाएं छेड़ी हैं और यह साबित किया है कि हर रिश्ता अपनी हंसी-ठहाकों और समझदारी से ही बेहतर बनता है.