menu-icon
India Daily

उल्टे साइड से आकर बन रहा था हीरो, ट्रैफिक पुलिस से पहले आर्मी आ गई और फिर...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स उल्टे साइड से आकर हीरो बन रहा था. तभी पीछे खड़ी आर्मी की वैन से निकले एक जवान ने उसकी क्लास लगा दी. कुछ ही सेकेंड में वहां ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गई और फिर जो हालत स्कूटी सवार की हुई उसे देख कर आप भी सतर्क हो जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Photo
Courtesy: Social Media

आज कल लोगों को हर काम में जल्दी रहती है. फिर चाहे वो घर का काम हो या बाहर लेकिन वे इस दौरान भूल जाते है जाते हैं कि जल्दबाजी का काम हमेशा खराब होता है. इसलिए अक्सर लोगों को सलाह दी जाती है कि कोई भी काम जल्दबाजी या आसान रास्ता अपना कर ना करें जब तक की ज्यादा जरूरी ना हो, फिर भी पहले अवॉइड करने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन आज तक इस कथनी को बहुत कम लोगों ने ही फालो किया है. परिणाम स्वरूप आयदिन वे उसी काम में इस फंस जाते हैं कि उन्हें फिर कोई नहीं बचा पाता.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जल्दबाजी और शॉर्टकट ने एक स्कूटरी सवार को ले डुबाया. दरअसल एक स्कूटी सवार शख्स गलत साइड से खूब स्पीड में आ रहा है था, गनीमत रही की सामने से आ रही कार ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा ली लेकिन फिर जो हार उस स्कूटी चलाने वाले की हुई उसे देखकर आदतन ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले डर जाएंगे. 

उल्टे साइड से आकर बन रहा था हीरो

इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे उल्टे साइड से आ रहा स्कूटी सवार कार ड्राइवर को डायरेक्शन दे रहा तभी पीछे खड़ी आर्मी की वैन से एक जवान निकलते है और स्कूटी वाले के पास जाकर पूरे माजरे को जानने की कोशिश कर रहे होते हैं लेकिन यहां भी वह शख्स कार वाले की ही गलती बताता दिख रहा होता है तब गुस्से में आर्मी ने वैन से एक डंडा निकाल कर स्कूटी वाले को डराने की कोशिश की.इस दौरान मौके ट्रैफिक पुलिस भी आ गई. फिर जवान ने उनसे स्कूटी वाले को साइड में जाने को कहा. 

खतरनाक होता है रॉन्ग साइड से ड्राइव करना

बता दें कि रॉन्ग साइड से ड्राइव करना हमेशा खतरनाक होता है, कई बार लोग जानते हुए भी शॉर्टकट के चक्कर में इसी रास्ते को चुनते है, जिसकी वजह से कई बार बड़ी से बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. कई बार तो गलत साइड के चक्कर में लोगों की जान तक चली जाती है.