menu-icon
India Daily

घर का काम नहीं करने पर सास को पीटा, Video में थप्पड़ मारते दिखीं 'कलयुगी बहू'

वायरल हो रहे वीडियो में एक बहू कैसे एक सास को पीट रही है, ये आप देख सकते हैं. बहू अपने पति की मां के साथ ना सिर्फ गाली गलौच कर रही है, बल्कि उसे चाटा भी मार रही है, इसके पीछे वजह सिर्फ इतनी है कि सास बुजुर्ग है और अब घर के काम नहीं कर पाती.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

समाज सड़ता जा रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है उसी समाज में महिलाएं हर दिन घर की चारदीवारियों में हिंसा झेल रही हैं. हिंसा पुरुष भी करते हैं और महिलाएं भी. ऐसा एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहू अपनी सास को पिटते दिख रही है. 

हम अक्सर सुनते हैं कलयुगी बहू कैसी होती होंगी. अब ये दिख भी रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक बहू कैसे एक सास को पीट रही है, ये आप देख सकते हैं. बहू अपने पति की मां के साथ ना सिर्फ गाली गलौच कर रही है, बल्कि उसे चाटा भी मार रही है, इसके पीछे वजह सिर्फ इतनी है कि सास बुजुर्ग है और अब घर के काम नहीं कर पाती और वो चाहती है कि घर के काम के लिए कामवाली रख ली जाए, मगर बहू को ये कतई मंजूर नहीं है.

बुजुर्गों के साथ बढ़ी घरेलू हिंसा

भारतीय समाज में यह एक आम परिदृश्य बनता जा रहा है, जहां घरेलू हिंसा केवल महिलाओं के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पुरुषों और बुजुर्ग ससुराल वालों के खिलाफ भी होती है. हालांकि, महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के लिए सख्त कानून मौजूद हैं, लेकिन ऐसी पत्नियों के खिलाफ, जो अपने पति या सास-ससुर के साथ दुर्व्यवहार या हिंसा करती हैं, किसी विशेष कानून की कमी है.

यह समझना महत्वपूर्ण है कि घरेलू हिंसा किसी भी लिंग तक सीमित नहीं है. समाज में यह धारणा बदलने की आवश्यकता है कि केवल महिलाएं ही पीड़ित होती हैं. पुरुष और बुजुर्ग भी इस समस्या का सामना कर सकते हैं, और उनके लिए भी कानूनी सुरक्षा और सहानुभूति की आवश्यकता है. घरेलू हिंसा, चाहे वह किसी के भी खिलाफ हो, एक गंभीर अपराध है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. घरेलू हिंसा का यह वीडियो हो रहा है वायरल.