menu-icon
India Daily

रिक्शा बना फरारी, सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ता दिखा ऑटो, देखें वायरल वीडियो

Auto-Rickshaw Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सड़क पर तेज रफ्तार में ऑटो चला रहा होता है. यह वीडियो 6 अगस्त को पोस्ट की गई थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार में ऑटो सभी गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा होता है. अब इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bangalore Auto Video
Courtesy: Instagram

Bangalore Auto Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न तो कुछ वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसे देखकर लोग इंस्पायर होते हैं तो कुछ क्लिप को देखकर दिल दहला जाता है. इंटरनेट पर कभी-कभी सड़क पर तेज रफ्तार में चलती हुई बाइक, कार या ऑटो के भी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ लोग सड़क पर बिंदास होकर गाड़ी चलाते हैं. वीडियो में लोग अपनी जान पर खेलकर तेज रफ्तार से सभी गाड़ी को ओवरटेक करते दिखाई देते हैं. इससे सड़क पर मौजूद बाकी लोग डर जाते हैं. 

सोशल मीडिया में इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स तेज रफ्तार से सड़क पर ऑटो चला रहा होता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई इंटरनेट पर मजा ले रहा है. यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. 

तेज रफ्तार में दौड़ती दिखा ऑटो

ऑटो का यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर स्पीड में ऑटो चला रहा होता है. वीडियो में बाइक पर सवार व्यक्ति अंग्रेजी में कमेंट्री भी कर होता है. कमेंट्री के दौरान व्यक्ति बता रहा होता है कि कैसे ऑटो रास्ते पर चल रहे है सभी कार और बाइक को ओवरटेक कर रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @varun760 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.

लोगों ने लिए वीडियो के मजे

इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई इंटरनेट पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यहां तक कि बीएमटीसी बसें भी डर गए". दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "अभी 100 सीसी बजाज बिल्कुल चिल्ला रही होगी." इसके साथ कई लोगों ने हंसने का इमोजी भी कमेंट सेक्शन में पोस्ट किया है.