शातिर चोर...कबूतरों को 'हथियार' बनाकर 50 फ्लैट कर दिए खाली, दिनदहाड़े उड़ा लेता था कैश और गहने

Bangalore News: देश में आए दिन घर में चोरी होने की खबर सामने आती रहती हैं. चोर अपना शातिर दिमाग लगाकर अलग-अलग तरीकों से घर, बैंक या ऑफिस में चोरी करते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि चोरों ने कबूतर की मदद से घर में चोरी की हो? दरअसल, बेंगलुरु से एक ऐसी ही मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने कबूतरों की मदद से 50 घरों में चोरी को अंजाम दिया. 

Freepik
India Daily Live

Burglar Used Pigeons to Rob: देश में आए दिन घर में चोरी होने की खबर सामने आती रहती हैं. चोर अपना शातिर दिमाग लगाकर अलग-अलग तरीकों से घर, बैंक या ऑफिस में चोरी करते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि चोर ने कबूतर की मदद से घर में चोरी की हो? दरअसल, बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने  कबूतरों की मदद से 50 घरों में चोरी को अंजाम दिया. 

शख्स का नाम मंजूनाथ उर्फ परिवाला मांजा बताया जा रहा है. मंजूनाथ की उम्र 38 साल है. कहा जा रहा है कि मंजूनाथ सिर्फ उन्ही घरों को निशाना बनाता था ज्यादातर बंद रहते. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

ऐसे देता था चोरी को अंजाम

मंजूनाथ सबसे पहले कबूतरों की मदद से घर की पहचान करता था उसके बाद चोरी को अंजाम देता था. वह सबसे पहले एक या दो कबूतरों को बिल्डिंग के आसपास छोड़ देता था. कबूतर उड़कर किसी भी बालकनी में जाकर बैठ जाते थे. जब भी कोई उसे देखता था तो वो अपने कबूतर को पकड़ने के लिए यहां आया है ये कह देता था. इस बहाने से वह लोगों को ध्यान अपनी ओर से हटा देता था. इसके बाद वह चालाकी से बिल्डिंग कैंपस में घुस जाता था. 

बंद घर को बनाता था निशाना

बिल्डिंग कैंपस में घुसते जैसे ही उसे किसी बंद घर के बारे में पता चलता है, वो तुरंत वह चोरी को अंजाम देने पहुंच जाता था. चोरी करते दौरान मंजूनाथ लोहे की रॉड का इस्तेमाल करता था. रॉड की मदद से दरवाजा तोड़ता था. वह घर में मौजूद अलमारी को भी लोहे की रॉड से तोड़ता था. मंजूनाथ ज्यादातर सोने के जेवर और कैश पर हाथ साफ करता था. चोरी करने के सभी चीजों को होसुर में जाकर बेच आता था. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वह इतनी चालाकी से इसे अंजाम देता था कि कोई भी उस पर शक नहीं करता था. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है इससे पहले मंजूनाथ कई बार गिरफ्तार हो चुका है. हर बार जेल से बाहर निकलने के बाद वापस जुर्म के रास्ते पर चले जाता है. अब सोशल मीडिया पर मंजूनाथ की चोरी करने की तकनीक को लेकर हैरानी जता रहे हैं.