4 BHK से भी ज्यादा है इस बालकनी का रेंट, किराया जान उड़ गए अच्छे-अच्छों के होश 

Viral News: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के एक मकान मालिक ने बालकनी के रेंट का विज्ञापन निकाला. इस विज्ञापन ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल मकान मालिक ने बालकनी के किराया इतना ज्यादा रखा है कि लोगों के होश उड़ गए हैं. मकान मालिक का कहना है कि एक शख्स के लिए यह एक बेहतरीन जगह है,जिसमें वह काफी आराम से रह सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Social Media

Viral News: दुनियाभर में हाउसिंग इंडस्ट्री की हालत खस्ता है. हर जगह प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छू रही है. यहां तक कि किराया भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में मकान मालिक ने बालकनी को रेंट पर देने के लिए लिस्टिंग की. इस बालकनी का किराया दिल्ली एनसीआर के 4 BHK फ्लैट से भी ज्यादा है. बालकनी के किराए को लेकर यह मामला सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले मकान मालिक ने एक फ्लैट की बालकनी को रेंट पर देने का निर्णय लिया. रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक मार्केटप्लेस लिस्टिंग में इस बालकनी को रेंट पर देने के लिए लिस्ट आउट किया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस बालकनी को धूप देने वाले कमरे के रूप में दिखाया गया है. मकान मालिक ने इसका किराया 969 डॉलर ( 81 हजार रुपये ) बताया है. इस बालकनी में एक बेड भी लगा हुआ है. मकान मालिक ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह एक शख्स के लिए बेहद शानदार है. 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा? 

इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सदमे में हैं. सिडनी में किराए पर रहना पहले से ही काफी महंगा है, लेकिन यह इतना ज्यादा हो सकता है तो हैरानी होती है. इस साल सिडनी में जून तक 750 डॉलर प्रति हफ्ते तक घरों का किराया है. इस पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. यूजर्स का कहना है कि व्यू तो शानदार है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यार ये क्रेजी है...मैं सिर्फ शुभकामनाएं दे सकता हूं. हालांकि कई यूजर्स ने इसकी तारीफ की है तो कई ने इस पर आपत्ति जताई है.