Bageshwar dham dhirendra krishna shastri: मशहूर कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री एक नन्हीं लेकिन हाजिरजवाब बच्ची से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बच्ची की बेबाकी और मजाकिया अंदाज देखकर खुद धीरेंद्र शास्त्री भी हैरान रह गए. खासकर जब बच्ची ने कहा, 'आप बहुत बक-बक करते हैं' तो वे ठहाके लगाकर हंस पड़े.
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनी कथा और विचारों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्हें एक नन्हीं बालिका ने हैरान कर दिया. यह बच्ची न केवल बेबाकी से बोल रही थी, बल्कि उसके जवाब इतने चतुर थे कि धीरेन्द्र शास्त्री भी चकित हो गए. उनके मुंह से बरबस निकल पड़ा, "भई, ये किसकी बिटिया है?"
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में एक छोटी बच्ची ने ऐसा कुछ कह दिया कि पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा। दरबार के दौरान बच्ची ने बेझिझक होकर बाबा से कह दिया, "तुम बहुत बक-बक करते हो!" यह सुनते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद भी हंस पड़े और वहां मौजूद… pic.twitter.com/uGofCdFRbA
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 12, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी है और धीरेंद्र शास्त्री से संवाद कर रही है. बातचीत के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में बच्ची से कहा, "झूठ मत बोलो तुम," जिस पर बच्ची तपाक से बोली, "आप भी तो झूठ बोलते हैं."
मजेदार बातचीत पर हंसी के ठहाके
बातचीत यहीं नहीं रुकी. जब धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा, 'हमको कब देखा है आपने?' तो बच्ची ने मासूमियत से जवाब दिया, 'जब जय श्री राम कहा था तब नहीं देखा था?" धीरेंद्र शास्त्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "हमने तो नहीं देखा...हमारी मर्जी," जिस पर बच्ची ने भी तुरंत जवाब दिया, "तो मेरी भी मर्जी. आप बहुत बक-बक करते हो!" बच्ची की इस बेबाकी पर धीरेंद्र शास्त्री ठहाके लगाकर हंस पड़े. हंसी-मजाक के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा, "किसकी बिटिया है ये. जरा बुलाओ," तो बच्ची ने बिना किसी झिझक के कहा, "विशाल की बिटिया हैं हम." उसकी इस सटीक प्रतिक्रिया ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया.
प्रयागराज महाकुंभ का वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ के दौरान का है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वहां तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया था. इस दौरान हुई यह मजेदार बातचीत लोगों को खूब पसंद आ रही है और वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो की लोकप्रियता का कारण बच्ची की मासूमियत और उसकी बेबाकी है. जिसने धीरेंद्र शास्त्री जैसे विद्वान को भी हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.