menu-icon
India Daily

बेबी हाथी की मस्ती: पहाड़ी से फिसलने का वीडियो जीत रहा है दिल, इंटरनेट पर छाया प्यारा पल

डियो में छोटा हाथी जंगल में इधर-उधर भटकता नजर आता है और फिर एक हल्की ढलान पर पहुंचता है. चलने के बजाय, यह शरारती हाथी अपने घुटनों पर बैठकर ढलान से फिसलने का फैसला करता है, और हर पल का पूरा आनंद लेता दिखता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Baby elephants fun Video of it sliding down a hill is winning hearts

एक पुराना वीडियो, जिसमें एक बेबी हाथी कीचड़ भरी पहाड़ी से फिसलते हुए मस्ती करता दिख रहा है, फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. साल 2017 में फिल्माया गया यह वीडियो हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर दोबारा वायरल हुआ और इसने जानवरों के प्रेमियों का दिल जीत लिया. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मनमोहक क्लिप चीन के युन्नान प्रांत में म्यांमार सीमा के पास युन्नान एशियन एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर में रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में छोटा हाथी जंगल में इधर-उधर भटकता नजर आता है और फिर एक हल्की ढलान पर पहुंचता है. चलने के बजाय, यह शरारती हाथी अपने घुटनों पर बैठकर ढलान से फिसलने का फैसला करता है, और हर पल का पूरा आनंद लेता दिखता है.  

मासूमियत से भरा पल
अपने भारी-भरकम शरीर के बावजूद, यह नन्हा हाथी बेहद नजाकत और चपलता से ढलान पर फिसलता है, जिसे देखकर दर्शक हंसी और आश्चर्य से भर उठते हैं. यह वीडियो हास्य और मासूमियत का अनूठा संगम है, जो बचपन की बेफिक्र खुशी को दर्शाता है—चाहे वह जानवरों की दुनिया में ही क्यों न हो. नेचर इज अमेजिंग नामक अकाउंट द्वारा दोबारा शेयर किए गए इस वीडियो को X पर 2.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  

वायरल हुआ वीडियो
दर्शक इस हाथी की मासूम हरकतों को देखकर खुद को रोक नहीं पाए. कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी भावनाएं साझा कीं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसा कंटेंट हमें और चाहिए—शुद्ध, बिना मिलावट की खुशी.” दूसरे ने कहा, “अगर यह आपको मुस्कुराने के लिए मजबूर न करे, तो मुझे नहीं पता क्या करेगा.” एक तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “मैं वीकेंड में ऐसा ही करता हूं…” कई लोगों ने इसकी तुलना अपनी चंचल ऊर्जा से की, तो कुछ ने इसे “मनमोहक,” “खुशी का डोज,” और “इंटरनेट पर आज की सबसे बेहतरीन चीज” बताया.