menu-icon
India Daily

Baba Ramdev Video: 'गुलाब शरबत' VS 'शरबत जिहाद', बाबा रामदेव के वीडियो से सोशल मीडिया में मचा बवाल

योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार रामदेव पर शरबत के जरिये सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
controversy
Courtesy: x

Ramdev controversy: योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव ने एक बार फिर अपने बयानों से विवाद को जन्म दे दिया है. हाल ही में जारी एक वीडियो में उन्होंने 'कोल्ड ड्रिंक्स' और एक शरबत को "शरबत जिहाद" का हिस्सा करार दिया है.

उनका दावा है कि इन उत्पादों से होने वाली कमाई का उपयोग मस्जिदों और मदरसों जैसे धार्मिक संस्थानों को वित्तीय सहायता देने में किया जा रहा है. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया, जहां लोग उन्हें व्यावसायिक फायदे के लिए सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगा रहे हैं. 

वायरल वीडियो में रामदेव ने किए सनसनीखेज दावे

पतंजलि प्रोडक्ट्स के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो में रामदेव को कोल्ड ड्रिंक्स की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है. वे इसे "टॉयलेट क्लीनर" कहकर तंज कसते हैं और एक खास शरबत ब्रांड पर निशाना साधते हुए दावा करते हैं कि उसकी आय से धार्मिक संस्थानों का निर्माण हो रहा है. इसके बाद वे पतंजलि के गुलाब शरबत की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि इसकी बिक्री से गुरुकुल, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड जैसे संस्थानों को फंडिंग मिलती है. वीडियो में रामदेव "लव जिहाद" और "वोट जिहाद" जैसे शब्दों के साथ "शरबत जिहाद" का भी जिक्र करते हैं और कहते हैं, "जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद है, वैसे ही शरबत जिहाद भी है. लोगों को इससे खुद को बचाना चाहिए." यह वीडियो अब तक 37 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

सोशल मीडिया पर उबाल

रामदेव के इस बयान के बाद ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. कई यूजर्स ने इसे सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "नफरत के आधार पर नहीं, बल्कि मूल्य के आधार पर प्रोडक्ट बेचें. " एक अन्ययूजर ने तंज कसते हुए कहा, "योग से धंधा, धंधे से दंगा, और दंगे से देशभक्ति का शरबत बेचने का नाटक. वहीं, कुछ लोगों ने इसे पाखंड बताया और लिखा, कोरोनिल फ्लॉप हो गई, अब आप धर्म का कार्ड खेल रहे हैं.'