menu-icon
India Daily

Video: जमीन की जांच करने पहुंचे दारोगा जी की दबंगों ने फाड़ दी वर्दी... बनाया बंधक और कर दी पिटाई

Azamgarh Police Video: जमीन की जांच करने पहुंचे दारोगा और सिपाही की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई भी हुई है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Azamgarh Police Video
Courtesy: x

Azamgarh Police Video: वायरल हो रहा वीडियो आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में जमीनी विवाद की जांच करने दारोगा और आरक्षी पहुंचे थे. इस दौरान दबंगों ने घर में बंधक बनाकर दोनों की पिटाई कर दी. इस दौरान हमलावरों ने आरक्षी की वर्दी भी फाड़ दी. घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और किसी तरह दोनों पुलिसकर्मियों को बचाया.

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि लुंगी पहना हुआ शख्स किस तरह से गिराकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहा है. पीछे से दूसरा पुलिसकर्मी बचाने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा और कई लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, साथ ही घटना के बारे में भी जानकारी दी गई है. इस घटना के बाद आजमगढ़ की पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. साथ ही घटना के बारे आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है. आजमगढ़ पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'थाना सिधारी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है. 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है.'

आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस तरह की घटनाओं पर पुलिस कड़ी कार्रवाई भी करती है, लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पुलिस पर हाथ उठाने में थोड़ा भी संकोच नहीं करते हैं. फिलहाल, कुछ लोग पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का भी आरोप लगाते हैं.