यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आते हैं टॉपर्स की लिस्ट भी आ गई. इस साल परीक्षा में यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉपर बने हैं. इस बार आयोग की परीक्षा में 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं, इसमें कितने मॉडर्न गुरू अवध ओझा खान सर और दिव्याकीर्ति सर के हैं इसकी जानकारी हमें नहीं है. सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी होने के बाद से ही ये सवाल तैर रहा है कि इस दो गुरु जी के कितने छात्र इस बार परीक्षा पास कर पाए?
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने अवध ओझा पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा कि ओझा का कोई स्टूडेंट आज तक आईएएस-आईपीएस बना है या नहीं? या ये सिर्फ जोकरई के वीडियो ही बनाता है? मैं तो सिविल सर्विस वालों के क्लब में कई बार गया. कई परिचित भी हैं. कभी किसी ने नहीं बताया कि वो आईएएस ओझा का स्टूडेंट है. या ओझा का कोई स्टूडेंट आईएएस बना है. आपको मिले तो नाम बताना.
ओझा का कोई स्टूडेंट आज तक आईएएस-आईपीएस बना है या नहीं? या ये सिर्फ जोकरई के वीडियो ही बनाता है?
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) April 16, 2024
मैं तो सिविल सर्विस वालों के क्लब में कई बार गया. कई परिचित भी हैं. कभी किसी ने नहीं बताया कि वो आईएएस ओझा का स्टूडेंट है. या ओझा का कोई स्टूडेंट आईएएस बना है.
आपको मिले तो नाम…
दिलीप मंडल ने आगे लिखा खान तो क्लर्क वगैरह की तैयारी कराता है. उसके चेले हैं कई जगह नौकरियों में. ओझा इनफ्लूएंशर ठीक है. पर मास्टर कैसा है? स्टूडेंट सफल होने पर मास्टर का नाम लेते हैं. मुझे एक स्टूडेंट बताओ जिसने सिविल सर्विस होने के बाद मास्टर के तौर पर ओझा का नाम लिया हो. दिलीप मंडल का ये ट्विट वायरल हो रहा है. अब लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई अवध ओझा के सपोर्ट में लिख रहे हैं तो कई उनकी आलोचना कर सकते हैं.
वो राजा बनाता है शक्ति पैदा करवाता है आईएएस आईपीएस तो बहुत छोटी बात है
— Kundan (@Kundan_008) April 16, 2024
UPSC में खान सर की कोचिंग से कितने छात्र सेलेक्ट हुए? pic.twitter.com/iYbRccGCSe
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) April 16, 2024
देश में फिलहाल कई मॉर्डन गुरु हैं. इनके वीडियो वायरल होते हैं.अखबारों के पहले पन्ने अब सिर्फ वॉशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर या फिर प्रोपर्टी के विज्ञापनों से भरे नहीं होते हैं. अब इनमें यूपीएससी कोचिंग के विज्ञापन होते हैं. विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा और खान सर के लाखों छात्र दीवाने हैं.