menu-icon
India Daily

Viral Video: ट्रैफिक में फंसने पर ऑटो ड्राइवर ने गाया धमाकेदार गाना, परफॉर्मेंस ऐसा कि जाम में फंसे लोगों ने की खूब तारीफ

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऑटो डॉइवर जाम में फंसने के बाद गाना गाता नजर आ रहा है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Viral Video: ट्रैफिक में फंसने पर ऑटो ड्राइवर ने गाया धमाकेदार गाना, परफॉर्मेंस ऐसा कि जाम में फंसे लोगों ने की खूब तारीफ

Viral Video : वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इस वीडियो में कुछ ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिनको लोग बहुत ज्यादा पसंद आता है ऐसे वीडियो को देखकर लोग खुद ब खुद इनको देखने के बाद शेयर कर देते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऑटो डॉइवर जाम में फंसने के बाद गाना गाता नजर आ रहा है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

ऑटो वाले ने आसपास के लोगों को किया इंटरटेन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो ड्राइवर जाम में फंसा हुआ है. उसके साथ ही जाम में कई लोग फंसे हुए हैं. जिसके बाद ऑटो वाले ने गाड़ी में लगाए हुए माइक में बड़े मजे से गाना गा रहा है. गाना वो इतना बेहतरीन तरीके से गाना गा रहा है कि आसपास में मौजूद सभी अन्य गाड़ी में बैठे लोग ऑटो वाले के गानें का आनंद ले रहे हैं.

मुंबई के इस ऑटो ड्राइवर ने अपने इस हुनर से सबको प्रभावित किया है. इस ऑटो वाले के इस वीडियो को कॉमेडियन समय रैना ने अपने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस ऑटो वाले ने अंधेरी ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद अपनी गायकी का हुनर दिखाया है.

यूजर बोले-इस ऑटो वाले को इंडियन आइडियल में भेजो

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस ऑटो वाले के प्रदर्शन के बाद उसको इंडियन आइडियल में भेज देना चाहिए. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस तरह के ऑटो वाले को हर जगह में मौजूद होने चाहिए.

इसे भी पढे़ं- Watch : बिहार में शराबियों को जांचने के लिए डॉक्टर ने निकाली अनोखी तरकीब, Video देख चकरा जाएगा दिमाग