सोशल मीडिया पर एक महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच कलेश का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है, जिसमें ऑटो ड्राइवर को दो महिलाओं के साथ बहस और मारपीट करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि राइड कैंसल करने से ऑटो ड्राइवर भड़क गया और मारपीट करने लगा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर को दो महिलाओं के साथ बहस और मारपीट करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ऑटो राइड कैंसल करने के बाद गुस्से में आए ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं से बदतमीजी की और गाली गलौज किया.
Kalesh b/w Two Ladies and Auto Driver over Cancelling the Ride in Namma Bengaluru KA (Auto-Driver was angry after ride was Cancelled)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 5, 2024
pic.twitter.com/Wfb7WvDLKL
बताया जा रहा है कि ऑटो राइड कैंसल करने के बाद गुस्से में आए ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं से बदतमीजी की और उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया. वीडियो में दो महिलाएं एक ऑटो में बैठी हैं और पास ही खड़ा दूसरा ऑटो ड्राइवर उनसे ऊंची आवाज में बात कर रहा है. वह महिला को धमकी दे रहा है और थाने चलने के लिए कह रहा है. महिलाएं उससे कह रही हैं, आप चिल्ला क्यों रहे हो? इस पर ऑटो ड्राइवर गुस्से में जवाब देता है, तेरा बाप देते हैं क्या गैस.
बहस के दौरान ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं में से एक को थप्पड़ मार दिया. महिला चिल्लाने लगती है. काफी देर तक बहस चलता रहता है फिर वह चुपचाप वहां से अपने ऑटो में बैठकर चला गया. वीडियो वायरल हुआ तो इसपर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. लोग बेंगलुरु पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई महिला सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं.