menu-icon
India Daily

औरंगजेब शौचालय, बाबर मूत्रालय, भगवा गमछा पहने शख्स ने सुलभ शौचालयों के बाहर लगाए पोस्टर, वीडियो वायरल

छावा फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों में औरंगजेब और मुगल साम्राज्य के क्रूर शासकों के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग अपने-अपने तरीके से इन क्रूर शासकों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Aurangzeb Toilet  Babar Urinal

हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर छावा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने सफलता के झंडे गाड़ दिए. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी पर क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की क्रूरता की कहानी देखकर हर कोई सिहर उठा. थिएटर से निकलने वाला हर सख्स सिसक रहा था. उसकी आंखों में आंसू थे. शंभाजी महाराज पर औरंगजेब की क्रूरता ने लोगों को अंदर तक हिलाकर रख दिया.

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अब लोगों में औरंगजेब और मुगल साम्राज्य के क्रूर शासकों के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग अपने-अपने तरीके से इन क्रूर शासकों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सुलभ शौचालय के बाहर और भीतर औरंगजेब और बाबार का फोटो लगा दिया.

औरंगजेब शौचालय, बाबर मूत्रालय
भगवा पहने इस शख्स ने एक फोटो सुलभ शौचालय के बाहर चिपकाया जिस पर लिखा था औरंगजेब शौचालय, वहीं दूसरा फोटो शौचालय के अंदर चिपकाया जिस पर लिखा था बाबर मूत्रालय.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. मुकेश माथुर नामक शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- जिल्ले-ए-इलाही। सुलभ शौचालय सुलभ हो रहा है। रूह क्या सोच रही होगी। “ये मुल्क चाहता क्या है मौत के इतने साल बाद हम से? क्या कब्र से निकल कर बाहर आएं ताकि अवाम हमें क़त्ल कर सुकून पा सके ?”