Kedar Dham: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम इन दिनों बर्फ की चादर से ढका है. इसी बीच मंगलवार को वहां की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह वीडियो केदारनाथ धाम स्थित भुकुंट भैरव मंदिर का बताया जा रहा है. जिसमें जूते पहने एक व्यक्ति को मूर्ति को स्पर्श करते देखा जा सकता है. इसके बाद वो व्यक्ति वहां रखे दानपात्र के साथ छेड़छाड़ करता दिखता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद केदार सभा और पंच पंडा समाज ने प्रशासन से सख्त एक्शन की मांग की है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर केदार सभा के अध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो में कौन है? वो वहां कैसे पहुंचा और दान पात्र के साथ छेड़छाड़ कैसे किया? इन सभी सवालों का जवाब ढूंढा जा रहा है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है. मामले की जानकारी सभा के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है.
इस मामले को लेकर श्रीकेदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान इलाके के मजदूर के रुप में की गई है. हालांकि अभी इस बात पर स्पष्टता नहीं है, आगे की कार्रवाई के लिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए, जिससे की यह पता चल सके कि आखिर किस व्यक्ति ने इस हरकत को अंजाम दिया और उसने ऐसा क्यों किया था.सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. आज इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है.
केदारनाथ धाम स्थित भकुंट भैरवनाथ मंदिर में दानपत्र से छेड़छाड़ का ये वीडियो वायरल है। ये व्यक्ति जूते पहने हुए है और भैरवनाथ को स्पर्श कर रहा है। इससे केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी उठे सवाल उठ रहे है। गंभीरता से पड़ताल होनी चाहिए। #kedarnath #rudraprayag pic.twitter.com/tu6IQP67S7
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 18, 2024
बता दें कि इस साल भक्तों के दर्शन के लिए 10 मई को केदारनाथ के कपाट खोले गए थे. जिसके बाद हर साल की तरह इस साल भी शीतकाल में मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. केदारनाथ मंदिर के कपाट को भाई दूज के दिन यानी 3 दिसंबर को बंद कर दिया गया था. यह कपाट 6 महीनों के लिए लगाया है. तब तक भगवान केदरनाथ की पूजा ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में की जाएगी. सर्दियों के बाद अगले साल फिर से भक्तों के लिए केदारनाथ का पट खोला जाएगा.