menu-icon
India Daily

MLA को शिलान्यास में  नजर नहीं आया लाल फीता, समर्थक को जड़ा थप्पड़, सिर पर मारा मुग्दर, वीडियो में देखें कैसे की कुटाई

असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा के विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद आपको हंसी और गुस्सा दोनों आ सकता है. आइए जानते है पूरा मामला 

Assam MLA viral video

Assam MLA viral video: असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा के विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद आपको हंसी और गुस्सा दोनों आ सकता है. आमतौर पर विधायक या सांसद का वायरल वीडियो उनके भाषण का होता है, लेकिन यह उनके अनोखे कारनामे का वीडियो है.

इसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या यह शख्स वाकई जनप्रतिनिधि है? इस वायरल वीडियो में विधायक मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. आइए जानते है पूरा मामला 

ऐसा क्या हुआ जिससे भड़के विधायक 

यह मामला असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा का है. जहां बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIDUF के विधायक समसुल हुदा एक पुल का शिलान्यास करने गए थे. विधायक को पुल निर्माण से पहले लगाए जाने वाले शिलापट्ट का उद्घाटन करना था.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, विधायक जी को शिलान्यास का फीता काटना था, लेकिन उससे पहले ही विधायक जी भड़क गए. इसके पीछे की वजह थी कि उस शिलान्यास की रस्म के लिए लाल फीता की जगह दूसरे रंग का फीता था. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कैसे विधायक जी ने एक शख्स का गिरेबान पकड़ लिया. फिर उसे थप्पड़-थप्पड़ जड़ दिया. इससे भी विधायक जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने केले के दोनों पौधे पैर से उखाड़ दिए. 

वीडियो तेजी से वायरल 

गुस्से में विधायक केले के पौधे को गदा की तरह घुमाते नजर आ रहे हैं. विधायक ने जिस व्यक्ति पर अपना गुस्सा उतारा है, वह ठेकेदार का सहयोगी बताया जा रहा है. विधायक का गुस्सा देखकर आसपास के लोग भी डर जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.