menu-icon
India Daily

बिंदास होकर सड़क पर घूमता नजर आया 'जंगल का राजा', देखें फिर क्या हुआ

Lion In A Village: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जंगल का राजा यानी शेर सड़क पर बिंदास होकर चल रहा होता है. ये वीडियो गुजरात में मौजूद गिर जंगल के पास के गांव का है. इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शेर सड़क पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा होता है और पीछे लोग दूरी बनाए होते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lion Spotted In Village
Courtesy: Instagram

Lion Spotted In Village: गुजरात से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, गुजरात में मौजूद गिर जंगल के पास के गांव में जंगल का राजा यानी शेर बिना खौफ के चलता दिखाई दिया. शेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर शेर को चलते हुए देखा तो सब दंग रह गए और वहां से फटाफट भागने की कोशिश करने लगे.

इस दौरान कई लोग शेर को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर रहे थे. अब सोशल मीडिया यूजर्स शेर का यह वीडियो देखकर हैरान हैं और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर सड़क पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा होता है. वहीं, शेर के पीछे मौजूद बाइक वाले दूरी बनाकर धीरे-धीरे चल रहे होते हैं. 

सड़क पर दिखा शेर 

जो शख्स वीडियो बना रहा है वह रास्ते से हटकर किनारे झाड़ियों में चले जाता है. एक-दो लोग तो डरकर गाड़ी के ऊपर बैठ जाते हैं. शेर के सामने आ रही सभी बाइक सवार लोग खड़े होकर शेर को रास्ते से हट जाने का इंतजार करते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने शेर के साथ कोई भी हरकत नहीं की जिससे जंगल का राजा गुस्सा हो जाए और अटैक कर दें. थोड़े समय बाद शेर झाड़ियों में चला जाता है जिसके बाद सभी लोग अपने रास्ते निकल लेते हैं. 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

शेर का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in नाम के यूजर ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सभी लोग इस वीडियो को देख अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, "अगर मैं वहां होता तो खड़ा भी नहीं होता". दूसरे यूजर ने लिखा, "बाइक से उतरने का क्या मतलब, भागना है तो बाइक से निकलो". एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,"कैमरा पर्सन को थोड़ी दिक्कत हो रही थी".