ट्रेन चढ़ते समय अचानक फिसली 14 साल की लड़की, वीडियो में देखें जीआरपी जवान ने कैसे देवदूत बनकर बचाई जान
अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक 14 वर्षीय बच्ची चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फंस गई. जीआरपी कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए बच्ची को बचा लिया. डीजीपी ने कॉन्स्टेबल की बहादुरी की प्रशंसा की और इनाम की घोषणा की.
GRP Constable Viral Video: मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चलती ट्रेन से एक 14 साल की लड़की फिसल गई. लेकिन जीआरपी के बहादुर जवान ने अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह घटना अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर हुई, जब 14 वर्षीय लड़की ट्रेन से उतरकर कुछ सामान लेने गई थी. सामान लेकर वापस लौटते समय ट्रेन चल पड़ी, और लड़की दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी.
जीआरपी जवान बना देवदूत
लड़की को गिरता देख, वहां मौजूद जीआरपी कॉन्स्टेबल तुरंत हरकत में आया. उसने फुर्ती दिखाते हुए लड़की का हाथ पकड़ लिया और पूरी ताकत से उसे ऊपर खींच लिया. इस तरह उसकी जान बाल-बाल बच गई.
DGP ने किया इनाम का ऐलान
इस बहादुरी भरे कारनामे के बाद, मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी ने जवान के साहस की सराहना की और उसे ₹10,000 इनाम देने की घोषणा की. इस वीडियो को देखकर लोग जवान की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे हजारों लोग शेयर कर चुके हैं और इस जवान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Also Read
- म्यांमार में भूकंप से अस्पताल में कांप रहे थे बच्चे, हिल रही थी बिल्डिंग, दो नर्सों ने फर्ज के लिए लगाई जान की बाजी
- अचानक दीवार चीरते हुए फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरा टैंकर, वीडियो में देखें कैसे चंद सेकंड की देरी से बची कई जाने?
- कुत्ते के साथ किया SEX फिर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया Video, महिला की घिनौनी हरकत ने भेज दिया जेल