'मेरी पत्नी से उम्मीद ना करना कि वह किचन में जाएगी...', नौतपा में अन्नू अवस्थी ने रिश्तेदारों को दे दी चेतावनी

कानपुर में अगल लल्लनटॉप लोगों की कोई लिस्ट तैयार हो तो सबसे पहला नाम आएगा अन्नू अवस्थी का. वे अपने बयानों से आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. इस बार उन्होंने नौतपा पर कुछ ऐसा कहा है, जिसे पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.

सोशल मीडिया.

कानपुर के मशहूर कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने साफ कर दिया है कि जो भी नौतपा में उनके घर जाएगा, बैंरग की लौटना पड़ेगा. चाय-नाश्ता, मील तो भूल जाइए, एक ग्लास पानी भी आपको नहीं मिलने वाला है. कानपुर में अपने मस्त बयानों से सोशल मीडिया पर गदर काटने वाले अन्नू अवस्थी ने साफ कह दिया है कि वे नौतपा में बुझे मन से आपका स्वागत तो कर लेंगे लेकिन चाय-पानी नहीं मिलने वाली है.

अन्नू अवस्थी ने इसकी वजह पोस्टर शेयर कर बता दी है. उन्होंने अपने रिश्तेदारों को सख्त वॉर्निगं देते हुए कहा है कि आप आ तो जाइए, लेकिन भाई खातेदारी नहीं हो पाएगी. उन्होंने अपने गेट पर बाकायदा इसका पोस्ट भी चिपका दिया है. 

अन्नू अवस्थी ने अपने गेट पर लगे पोस्ट में लिखा है, 'नौतपा में आपका स्वागत है लेकिन मेरी पत्नी से उम्मीद न करना कि वह किचचन में घुसके आपके लिए चाय, पकौड़ी बनाएगी, पानी के साथ पेठा या गुड़ दे दे, उसी को सम्मान समझें.'
 

अन्नू अवस्थी ने कहा है, 'अगर बहुत सम्मान चाहिए तो मौसम थोड़ा ठंडा होने पर आइए. निवेदक पत्नी भक्त. पहिचान तो गए हुइहो, कानपुर से अन्नू अवस्थी.'

अन्नू अवस्थी हैं कौन?
अन्नू अवस्थी सोशल मीडिया के सबसे मशहूर आदमियों में से एक हैं. वे टीवी सीरियल्स में दिखते हैं, कभी किसी सोशल मीडिया चैनल पर इंटरव्यू देते नजर आते हैं. मुंह में पान और कंटाप भाषा, यही उनकी पहचान है. अन्नू अवस्थी 'और भाई क्या चल रहा है,' जैसे टीवी सीरियव में नजर आ चुके हैं. वे देश के चर्चित कॉमेडियन हैं.