Viral Video : आज के समय में महिलाएं अपने पति, सास-ससुर को लेकर इस कदर अपने बस में रखना चाह रही हैं कि इससे लिए वो तानाशाही चलाना चाह रही हैं. वहीं बहुत से लोगों के लिए उनका परिवार ही सब कुछ होता है. लेकिन इस दौरान एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला अपने ससुर के बिस्तर में आग लगा दी है.
बताया जा रहा है कि बहु अपने बच्चे को खाना खिलाना चाह रही थी. वहीं बच्चा अपने दादा के साथ बिस्तर में सोना चाह रहा था. इसी बात को लेकर महिला गुस्से में आ गई और सोते हुए ससुर के बिस्तर में आग लगा दी. इस घटना की जानकारी पति को लगने पर पति ने अपने पत्नी की जमकर क्लास लगाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किचन से आग जला के जाती है और सो रहे ससुर के कंबल पर फेक देती है. जिसके वजह से आग की आंच से ससुर जग जाता है. इन सब पूरी घटना का वीडियो उस महिला के पति ने बनाया है.
#Wife putting fire on father-in-law.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) November 1, 2023
Good, he decided to record it. pic.twitter.com/jxRKBujZwm
इस वीडियो को @shoneekapoor नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये बहु है या डायन अपने ससुर को मारना चाहती है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये कलयुगी बहु है कुछ भी कर सकती है.