मां ने नहीं दिए शराब खरीदने के पैसे, जिद में बिजली के खंभे पर लेट गया युवक; देखें वायरल वीडियो

Shocking Viral Video: एक नशे में धुत व्यक्ति ने एम सिंगापुरम गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों पर लेटने का खतरनाक कदम उठाया, क्योंकि उसकी मां ने उसे अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे देने से मना कर दिया था .गांववासियों ने तुरंत बिजली की सप्लाई बंद कर दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बाद में अधिकारियों ने उसके खतरनाक कृत्य के लिए उस पर केस दर्ज किया.

Twitter

Andhra Pradesh Viral Video: आंध्र प्रदेश में मौजूद पलकोंडा मंडल के एम सिंगापुरम गांव में एक अजीब घटना सामने आई, जब एक नशे में धुत व्यक्ति ने बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों पर लेटने का खतरनाक कदम उठाया. यह घटना 31 दिसंबर को हुई थी. हालांकि, एक बड़ी दुर्घटना होने पहले रोका गया. गांववासियों ने समय रहते ट्रांसफार्मर का स्विच ऑफ कर दिया था.

जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति का नाम के. वेंकन्ना है, जो अपनी मां से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे मांग रहा था. उसने अपनी मां से पैसे मांगे थे ताकि वह और शराब खरीद सके और नए साल की पार्टी मना सके. जब उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया.

गांव में मची हलचल

वेंकन्ना की इस हरकत ने गांव में हलचल मचा दी. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि वह बिजली के खंभे से गिरा है या फिर जानबूझकर ऐसा किया. लोगों ने फौरन बिजली की सप्लाई बंद कर दी और उसे खंभे से उतरने की अपील की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. कई मिनटों तक वह तारों पर पड़ा रहा, जिससे सभी की सांसें अटक गई थीं.

पुलिस को दिया ये जवाब

बहुत बार लोगों के कहने के बाद वेंकन्ना ने खंभे से उतरने का फैसला लिया. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और वह घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने वेंकन्ना से पूछताछ की, तो उसने मजाकिया अंदाज में कहा कि उसने मां से पैसे मांगे थे, ताकि दवा खरीद सके, लेकिन जब मां ने मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक तरीका अपनाया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में वेंकन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया है.