Andhra Pradesh Viral Video: आंध्र प्रदेश में मौजूद पलकोंडा मंडल के एम सिंगापुरम गांव में एक अजीब घटना सामने आई, जब एक नशे में धुत व्यक्ति ने बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों पर लेटने का खतरनाक कदम उठाया. यह घटना 31 दिसंबर को हुई थी. हालांकि, एक बड़ी दुर्घटना होने पहले रोका गया. गांववासियों ने समय रहते ट्रांसफार्मर का स्विच ऑफ कर दिया था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति का नाम के. वेंकन्ना है, जो अपनी मां से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे मांग रहा था. उसने अपनी मां से पैसे मांगे थे ताकि वह और शराब खरीद सके और नए साल की पार्टी मना सके. जब उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया.
A drunken man in M Singipuram, Palakonda Mandal,Andhra Pradesh, gave villagers a shock by climbing an electric pole and performing stunts on live wires.Villagers turned off d power in time nd brought him down safely. @APCRUpdates @AmitLeliSlayer @HiHyderabad @ncbn @JanaSenaParty pic.twitter.com/NHxxDy8ZMg
— R V K Rao_TNIE (@RVKRao2) January 1, 2025
वेंकन्ना की इस हरकत ने गांव में हलचल मचा दी. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि वह बिजली के खंभे से गिरा है या फिर जानबूझकर ऐसा किया. लोगों ने फौरन बिजली की सप्लाई बंद कर दी और उसे खंभे से उतरने की अपील की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. कई मिनटों तक वह तारों पर पड़ा रहा, जिससे सभी की सांसें अटक गई थीं.
बहुत बार लोगों के कहने के बाद वेंकन्ना ने खंभे से उतरने का फैसला लिया. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और वह घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने वेंकन्ना से पूछताछ की, तो उसने मजाकिया अंदाज में कहा कि उसने मां से पैसे मांगे थे, ताकि दवा खरीद सके, लेकिन जब मां ने मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक तरीका अपनाया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में वेंकन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया है.