सोशल मीडिया पर आयदिन ऐसी खबरें वायरल होते रहती है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते, जिसे लोग भी खूब स्क्रोल कर देखना पसंद करते हैं और कभी-कभी हैरान करने वाली स्टोरी या वीडियो भी सामने आ जाता है लेकिन आज सोशल मीडिया के एक्स पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद प्रशासन और प्रदेश की शासन व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़ा हो रहा है.
दरअसल पुलिस गुंटूर में एटुकुरू रोड पर एक डंपिंग यार्ड में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट कर रही थी. तभी वहां भारी संख्या में लोगों पहुंच गए और शराब की बोतल एक-एक कर उठा कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस अधिकारी वहां मौजूद थे लेकिन लोगों ने इस बात की परवाह किए बगैर शराब लेकर भाग निकले.
Police ko liquor disposal Karna tha aur Andhra ke logon ne loot macha di.
— Ashish (@error040290) September 10, 2024
😂😂 pic.twitter.com/2t5M1nCaJt
यह घटना उस समय हुई जब अधिकारी विभिन्न मामलों में जब्त की गई 50 लाख रुपये की अवैध शराब को नष्ट करने ही जा रहे थे. अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद, भीड़ जमा हो गई और नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बोतलें छीनने लगी. बता दें कि इससे पहले भी आंध्र में मिनी ट्रक के पलटते ही कई लोग बीयर की बोतलें लेने के लिए मौके पर पहुँच गए थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.