मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक यात्री चलती लोक शक्ति एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गया. हालांकि, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सतर्क सहायक उपनिरीक्षक पहुप सिंह की तत्परता से उसकी जान बच गई.
यह घटना प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर उस समय हुई जब लोक शक्ति एक्सप्रेस स्टेशन से प्रस्थान कर रही थी. यात्री, राजेंद्र मांगीलाल (40), जो अंधेरी के सेवन बंगला क्षेत्र के निवासी हैं, चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान उनकी पकड़ कमजोर हो गई और वे प्लेटफॉर्म पर गिर गए, जिससे वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाली जगह में फंस गए.
मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर @RPF_INDIA जवान की मुस्तैदी की वजह से एक यात्री की जाना बची.
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) February 16, 2025
यात्री चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा था.
यात्री पूरी तरह से एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गया था.
पर किसी तरह से RPF जवान ने यात्री की ट्रेन की चपेट में आने से बचाया..@rpfwr1 pic.twitter.com/hX2NZ7XywL
आरपीएफ जवान की तत्परता
ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक पहुप सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजेंद्र मांगीलाल को सुरक्षित बाहर खींच लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद, यात्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया.
सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता
इस घटना ने एक बार फिर से चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने के खतरों को उजागर किया है. यात्रियों को हमेशा ट्रेन के पूरी तरह से रुकने के बाद ही चढ़ना या उतरना चाहिए ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. रेलवे प्रशासन नियमित रूप से यात्रियों को सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह देता है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग जल्दबाजी में ऐसे जोखिम भरे कदम उठाते हैं.
आरपीएफ की सराहनीय भूमिका
आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने कई मौकों पर यात्रियों की जान बचाई है. इस घटना में भी सहायक उपनिरीक्षक पहुप सिंह की मुस्तैदी ने एक संभावित त्रासदी को टाल दिया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में रेलवे स्टाफ की सहायता लें.