menu-icon
India Daily

चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री गिरा, आरपीएफ जवान ने जान पर खेलकर शख्स को बचाया, देखें रूह कंपा देने वाला वीडियो

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक यात्री चलती लोक शक्ति एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गया. आरपीएफ के सतर्क सहायक उपनिरीक्षक पहुप सिंह की तत्परता से उसकी जान बच गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Andheri Railway Station passenger
Courtesy: x

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक यात्री चलती लोक शक्ति एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गया. हालांकि, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सतर्क सहायक उपनिरीक्षक पहुप सिंह की तत्परता से उसकी जान बच गई.

यह घटना प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर उस समय हुई जब लोक शक्ति एक्सप्रेस स्टेशन से प्रस्थान कर रही थी. यात्री, राजेंद्र मांगीलाल (40), जो अंधेरी के सेवन बंगला क्षेत्र के निवासी हैं, चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान उनकी पकड़ कमजोर हो गई और वे प्लेटफॉर्म पर गिर गए, जिससे वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाली जगह में फंस गए.

आरपीएफ जवान की तत्परता

ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक पहुप सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजेंद्र मांगीलाल को सुरक्षित बाहर खींच लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद, यात्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया.

सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता

इस घटना ने एक बार फिर से चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने के खतरों को उजागर किया है. यात्रियों को हमेशा ट्रेन के पूरी तरह से रुकने के बाद ही चढ़ना या उतरना चाहिए ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. रेलवे प्रशासन नियमित रूप से यात्रियों को सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह देता है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग जल्दबाजी में ऐसे जोखिम भरे कदम उठाते हैं.

आरपीएफ की सराहनीय भूमिका

आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने कई मौकों पर यात्रियों की जान बचाई है. इस घटना में भी सहायक उपनिरीक्षक पहुप सिंह की मुस्तैदी ने एक संभावित त्रासदी को टाल दिया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में रेलवे स्टाफ की सहायता लें.