तीन लुटेरों से अकेले भिड़ गई महिला, बिना डरे रोकी डकैती, वीडियो देख यूजर्स बोले-'रियल नारी शक्ति'

Amritsar Trending Video: सोशल मीडिया पर एक बहादुर महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपने घर में डकैती होने से बचाया. महिला बिना डरे बदमाशों से भिड़ गई और उन्हें घर के अंदर आने से रोक दिया. महिला की बहादुरी को देख सभी यूजर्स हैरान हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं.

Twitter
India Daily Live

Woman Fighting Robbers Video: सोशल मीडिया पर एक बहादुर महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपने घर में डकैती होने से बचाया. महिला बिना डरे बदमाशों से भिड़ गई और उन्हें घर के अंदर आने से रोका. यह वायरल वीडियो पंजाब के अमृतसर का बताया जा रहा है. क्लिप से पता लग रहा है कि यह घटना दिन के समय हुई है. बहादुर महिला का नाम मनप्रीत है.

ऐसा बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने वेरका में एक ज्वैलर के घर दिन दहाड़े डकैती करने की कोशिश की थी. लेकिन महिला ने बड़ी बहादुरी से बदमाशों को घर में घुसने से रोका. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

बहादुर महिला का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं लेकिन महिला अपनी पूरी जान लगाकर दरवाजे को लॉक कर देती है. इसके बाद वह बाजू में मौजूद सोफा को खिसकाते हुए दरवाजा की और रख देती है. जिससे लुटेरे दरवाजा न खोल सकें. इस वीडियो को अजीत यादव नाम के शख्स ने एक्स पर पोस्ट किया है. क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "लुटेरों ने एक घर लूटने की कोशिश की, लेकिन घर में मौजूद बहादुर महिला के सामने लुटेरे कुछ नहीं कर सके. बहादुर महिला ने अकेले ही तीन लुटेरों को काबू कर लिया".

लोगों ने की महिला की तारीफ

इस वायरल वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, "अपने घर की रक्षा करने और यह दिखाने के लिए कि साहस की कोई सीमा नहीं होती, वह पूरे सम्मान की हकदार है!" दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या हमें उसे Queen नहीं कहना चाहिए?" तीसरे यूजर ने कहा, "रियल नारी शक्ति". एक अन्य यूजर ने लिखा, "हम समाज में उनके जैसी और अधिक शक्तिशाली महिलाएं चाहते हैं, बढ़िया!"