Viral Video : केबीसी वैसे भी देश के सबसे पॉपुलर्स शो में से एक है. इस शो को सदी के महानायक 'अमिताभ बच्चन' होस्ट करते हैं. शो के कई क्लीप आए दिन वायरल होते रहते हैं. वैसे तो आए दिन शो में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आते ही है. वहीं ज्यादातर इसमें वो लोग आते हैं जो छोटे शहरों से आते हैं जो अपने गांव, अपने रहन-सहन की कहानी बताते हैं. कई बार तो ऐसे भी लोग आते हैं जिन्होंने समाज में कुछ न कुछ सुधार कार्य किया है. जिसके क्लीप वायरल होने के बाद लोगों आम लोगों को भी खूब पंसद आते हैं.
बिग बी के साथ सभी लोगों ने लगाए ठहाके
इस समय केबीसी का 15वां सीजन चल रहा है. जिसमें बिग बी के सामने हॉट सीट पर एक महिला बैठी, जिसने फनी अंदाज में बिग के साथ ही वहां शो में मौजूद सभी लोगों को पूरी तरह से इंटरटेन किया. अंतत: स्थिति ऐसी रही की बिग बी का हंसी के मारे बुरा हाल हो गया. वहीं इसी का क्लीप जब वायरल हुआ तो लोग भी इसका पूरा इंज्वॉय कर रहे हैं.
केबीसी की जय हो
वायरल वीडियो में उस महिला ने अपना नाम अलोलिका बताया. उसने बताया कि वो पश्चिम बंगाल से आई है. अलोलिका ने पूरे खुशनुमा मिजाज से अपनी पहली फ्लाइट की कहानी बताई. उसने कहा कि वो केबीसी की वजह से पहली बार फ्लाइट पर बैठी है. जिसमें उसका बैग फ्लाइट वाला लेकर चले गए. वहीं अभी तक हम ट्रेन में यात्रा करते थे तो उसने हम अपने सामान की निगरानी थोड़े-थोड़े देर में करते रहते हैं. वहीं बीच -बीच में अलोलिका ये जैसे ही कहती थी कि 'जय हो केबीसी की' इसके बाद बिग बी के साथ वहां बैठे सभी लोग जोरदार ठहाका लगाते.
जय हो KBC 😂!! @SrBachchan
— MANOGYA LOIWAL मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) December 1, 2023
एक गरीब की आत्म कथा 🙏 pic.twitter.com/hBDTdVAezp
इसे भी पढे़ं- Watch: ट्रेन की तरह मेट्रो प्लेटफॉर्म पर फंसा शख्स, Video ऐसा जो कंपा देगी रूह