41 साल की महिला ने 200 घरों में डाका डालकर चुराए 59 करोड़ रुपये, खुद ही बता दी डाका डालने की स्ट्रैटिजी

Viral News: अमेरिका की एक महिला चोरी करने में इतनी माहिर है कि उसने 200 घरों में चोरी करके खुद को अरबपति बना लिया. अपनी चोरी करने की स्ट्रैटिजी करने के बारे में महिला ने एक पॉडकॉस्ट में खुलासा किया है. महिला ने बताया कि चोरी करने के लिए अधिकतर अमीरों के घरों को निशाना बनाया है.

Social Media
India Daily Live

Viral News: अमेरिका की 41 साल की एक महिला ने 200 घरों में डाका डालकर करीब 59 करोड़ रुपये की चोरी की. इतनी बड़ी चोरी करके महिला अरबपति बन गई. वह इतनी अमीर हो गई कि उसे खुद पर भी नहीं यकीन हुआ. महिला का नाम जेनिफर गोमेज है. उन्हें बिल्ली चोर के तौर पर जाना जाता है. जेनिफर गोमेज ने लॉक्ड इन विद इयान बिक के पोडकॉस्ट में शिरकत की. इस पोडकॉस्ट में उन्होंने अपनी चोरी करने की स्ट्रैटिजी का खुलासा किया. 

जेनिफर गोमेज ने अपने पेशेवर करियर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने करीब 200 से अधिक घरों में चोरी की. इन घरों में चोरी करके उन्होंने करीब 7 मिलियन डॉलर यानी करीब 59 करोड़ रुपये बनाए. 

मिलियन डॉलर वाले घरों का चुनाव 

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पॉडकास्ट में 41 वर्षीय जेनिफर गोमेज ने  कहा, "मुझे हमेशा ऐसे घर चाहिए थे जो अच्छे हों. मेरा मतलब है, कम से कम मिलियन डॉलर के हों.  मैं हमेशा ऐसा घर खोजने की कोशिश करती थी जो एक कल-डी-सैक में हो ताकि मैं वहाँ खो न जाऊँ या ऐसा घर जो सड़क के पीछे हो."

महिला ने आगे बताया- "मुझे इस बारे में बहुत सी बातें पता थीं कि अमीर लोग कैसे रहते हैं क्योंकि मेरे माता-पिता दोनों ही डॉक्टर थे."

चोरी करने के लिए बरासात का मौसम उचित

गोमेज ने बताया कि चोरी करने के लिए बरसात का मौसम सबसे सही होता है. बरसात के मौसम में कोई बाहर नहीं रहता कोई गार्डेनिंग नहीं करता. आस पड़ोस के लोग दूसरे के घरों पर नजर नहीं रख सकते. अगर बाहरी लोग चोर को दूसरे को घर में देख लें तो भी वह बरसातकी वजह न ही पहचान पाएंगे न ही जान पाएंगे. 

कीमती चीजों पर होती है नजर

पॉडकास्ट में जेनिफर गोमेज ने बताया कि घरों में चोरी करने जाने पर कीमती चीजों पर नजर होन चाहिए. पहले तो ऐसा घर चुनों जहां करोड़ों और अरबों रुपये की संपत्ति रखी हो. ऐसे घर में जाने पर आपको आसानी से लाखों रुपये की वस्तुएं बढ़े ही आराम से मिल सकती हैं.