'#$$$@## तुम भारतीय पागल...', अमेरिकी महिला ने इंडियन मुस्लिम फैमिली पर की नस्लीय टिप्पणी, Video में देखें क्या कुछ बोल गई
Viral Video: अमेरिका में भारतीय मूल के एक परिवार को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: लॉस एंजेलिस में एक हाई-एंड वेडिंग फोटोग्राफर और उसके परिवार को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा. भारतीय मूल के फोटोग्राफर परवेज तौफीक अपनी पत्नी और तीन बेटों के साथ यात्रा कर रहे थे. घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट और उसके बाद ट्रांसफर बस में घटी.
तौफीक ने बताया कि उनकी 11 वर्षीय बेटे, जो महिला के पास बैठा था, को महिला ने परेशान किया. उसने भारतीय मूल को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, "तुम लोग भारत से हो, तुम्हें कोई नियम-कानून नहीं पता. तुम लोग बस सबको धकेलना जानते हो." तौफीक ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें महिला ने भद्दी टिप्पणियां कीं. महिला ने "कड़ी" और "तंदूरी" जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर नस्लीय ताने मारे. वीडियो में वह परिवार की ओर अश्लील इशारे करती भी नजर आई.
इंस्टाग्राम पर शेयर की घटना
इस घटना का वीडियो साझा करते हुए तौफीक ने लिखा, "यह अनुभव हमें शर्मिंदा कर गया. फ्लाइट के दौरान महिला ने हमारे बेटे से उसकी राष्ट्रीयता पूछी और बाद में ट्रांसफर बस में उसे चुप रहने को कहा. जब मैंने उसे टोका, तो महिला का पति मुझसे उलझने लगा. शुक्र है कि यूनाइटेड एयरलाइंस के कर्मचारियों ने स्थिति संभाली और महिला को बस से उतार दिया."
वीडियो में दिखता है कि कुछ सहयात्री तौफीक के समर्थन में खड़े हुए. यूनाइटेड एयरलाइंस के कर्मचारियों ने महिला से बस छोड़ने को कहा. तौफीक ने कहा, "ऐसे लोग आज भी मौजूद हैं, यह हैरान करने वाला है."
तौफीक ने बताया कि जब वे फ्लाइट के दौरान अपने बेटे को देखने गए थे, तभी महिला ने चिढ़कर उनसे अपनी सीट पर जाने के लिए रास्ता मांगा. इसके बाद महिला ने उनके बेटे से बातचीत कर उसके माता-पिता को धमकी देने की बात कही.