menu-icon
India Daily

प्रेमी से शादी करने के लिए अमेरिका से भागी-भागी भारत आई हुस्न की 'परी', इंस्टाग्राम पर चंदन ने चुराया था दिल

Viral Love Story: लगभग 14 महीने तक वर्चुअल तरीके से एक-दूसरे के साथ समय बिताने के बाद, Jaclyn ने भारत आने का निर्णय लिया.वह चंदन से शादी करेंगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
American Jaclyn Forero comes India to marry her Indian Lover Chandan watch Video love story
Courtesy: @jaclyn.forero

Viral Love Story: यह एक सच्ची प्रेम कहानी है, जो किसी रोमांटिक फिल्म की तरह लगती है. इस कहानी में एक महिला जो अमेरिका से है, और एक पुरुष जो भारत के आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से है. यह प्रेम कहानी यह साबित करती है कि सच्चा प्यार किसी भी सीमा को पार कर सकता है. यह महिला अपने प्रेमी से शादी करने के लिए हजारों मील की दूरी तय करके भारत आई. प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे से पहले कभी मुलाकात नहीं की थी. दोनों ऑनलाइन मिले थे. आइए जानते हैं कि कैसे आंध्र प्रदेश के चंदन को मिला Jaclyn Forero का प्यार.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की मुलाकात

Jaclyn Forero और चंदन की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. शुरुआत में दोनों ने नॉर्मली बात की. लेकिन धीरे-धीरे यह बातचीत दिलचस्प होती गई और दिल से जुड़ गई. चंदन की सादगी और उसकी भावनाओं से प्रभावित होकर Jaclyn ने उससे और बातें करना शुरू किया. यह बातचीत एक गहरी दोस्ती और फिर एक प्यार में बदल गई. 

Jaclyn और चंदन की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. Jaclyn ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की कुछ यादगार पल शेयर करते हुए लिखा, "14 महीने साथ और अब हम एक बड़े नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं." इस पोस्ट में उन दोनों के रिश्ते की यात्रा को दिखाया गया है, जिसमें उनकी पहली मुलाकात से लेकर एक-दूसरे के प्रति गहरे प्यार और समझ की झलक दिखाई गई है.

इस पोस्ट पर लोगों के दिल छूने वाले कमेंट्स आ रहे हैं. एक उपयोगकर्ता ने कहा, "आप दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हो." वहीं, दूसरे ने लिखा, "मैं एक पेशेवर नफरत करने वाला हूं, लेकिन इस रिश्ते को नफरत नहीं कर सकता... बहुत प्यारा."

Jaclyn ने एक वीडियो में अपने रिश्ते की शुरुआत को लेकर और भी जानकारी दी. उन्होंने बताया, "मैंने सबसे पहले चंदन से संपर्क किया. उसकी प्रोफाइल देखकर मुझे यह एहसास हुआ कि वह एक सच्चा और भावुक क्रिश्चियन है, जिसे धर्मशास्त्र में गहरी रुचि है." Jaclyn ने बताया कि उनकी कला और फोटोग्राफी के प्रति रुचि ने उसे और भी आकर्षित किया.

Jaclyn ने अपनी मां से भी इस रिश्ते के लिए मंजूरी ली थी, और फिर वह भारत आई. इस यात्रा को उन्होंने "जीवन की सबसे बड़ी यात्रा" के रूप में बताया.

उम्र का फर्क और लोगों की प्रतिक्रियाएं

Jaclyn ने यह भी बताया कि वह चंदन से नौ साल बड़ी हैं, लेकिन उनके रिश्ते में यह फर्क कभी कोई समस्या नहीं बना. उन्होंने यह भी साझा किया कि लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही दिलचस्प और प्रोत्साहक रही हैं. Jaclyn ने लिखा, "हमारे खिलाफ बहुत से तर्क थे, लेकिन भगवान ने हमें हर कदम पर रास्ता दिखाया है. क्योंकि वह हमें एक साथ लाया और वह हमें आगे भी मार्गदर्शन करेगा."

अमेरिका जाएंगे चंदन

अब यह प्यारी जोड़ी एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है. Jaclyn और चंदन दोनों मिलकर चंदन का वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं ताकि वह अमेरिका आकर साथ में एक नया जीवन शुरू कर सकें. Jaclyn ने कहा कि वह इस बड़े बदलाव और रोमांचक भविष्य के लिए बेहद उत्साहित हैं.