menu-icon
India Daily

74 की उम्र में 18 की लगती है! तस्वीर देख खा जाएंगे धोखा, जानें कौन है ये हसीना

अमेरिका की पॉपुलर फैशन डिजाइनर की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर लोग हैरान-परेशान हैं और उनसे उनकी उम्र के थमने का राज पूछ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vera Wang
Courtesy: @VERAWANGGANG

Vera Wang Viral Photos: बढ़ता प्रदूषण, मिलावटी भोजन, टेंशन...इस तरह के माहौल में जहां एक तरफ लोग स्वस्थ रहने की जद्दोजहद कर रहे हैं, एक 78 साल की महिला की 18 साल जैसी जवानी लोगों को हैरान-परेशान कर रही है. महिला की फिटनेस देखकर लोग हैरान है. इस महिला की तस्वीरें देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे. आप 100 बार सोचेंगे कि क्या वाकई इस महिला की उम्र 78 साल है? लेकिन सच तो यही है. इस महिला की तस्वीरें देखकर लोग उनसे उनकी फिटनेस का सीक्रेट जानने को बेताब हैं.

वेरा वैंग की तस्वीरों ने मचाया हंगामा

हम बात कर रहे हैं फैशन डिजाइनर वेरा वैंग की. वैंग सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं. वेरा वैंग ने ना केवल अपनी बढ़ती उम्र को रोक दिया है बल्कि उसका रुख भी मोड़ दिया है. उन्हें देखकर ऐसा लगता कि अब उनकी उम्र घटने लगी है.

अपने स्टाइल और अपनी ब्यूटी को लेकर वेरा अक्सर चर्चा में रहती हैं. इस अमेरिकी आइकन की पूल के किनारे की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है.

तस्वीरों में वैंग व्हाइट मोनोकिनी में पूल के किनारे आराम फरमाती दिख रही है. इन तस्वीरों में वह चश्मा लगाए और खुले बाल किए हुए बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए वैंग ने लिखा, 'मेरा स्लिम एरोन्स मोमेंट...हैप्पी समर'

फोटो देखकर जनता परेशान
वैंग की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग जूम कर कर के देख रहे हैं कि क्या वाकई में यह कोई 78 वर्षीय लेडी ही है.

बता दें कि वैंग फैशन की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है. वह लगभग 19 साल की उम्र से फैशन इंडस्ट्री में हैं. उन्हें अपने बनाए ब्राइडल आउटफइट के लिए जाना जाता है