Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर प्यार और रिश्तों से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन एक लड़की ने इस दिन अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ऐसा बदला लिया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. गुड़गांव की 24 साल की आयुषी रावत ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया, जो अब वायरल हो गया है.
दरअसल, आयुषी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड यश सांघवी के घर 100 पिज्जा ऑर्डर किए थे. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि ये सारे पिज्जा 'कैश ऑन डिलीवरी' (COD) थे, यानी यश को पिज्जा का भुगतान करना था. पिज्जा डिलीवरी एजेंट के द्वारा यश के घर के बाहर पिज्जा बॉक्स का ढेर लगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय बड़ी सावधानी से सीढ़ियों पर चढ़ते हुए पिज्जा बॉक्स को यश के घर के दरवाजे पर रख रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैजिकपिन फूड डिलीवरी ऐप के एजेंट ने पिज्जा के ढेर को यश के घर के दरवाजे पर रखा, जिससे यह सीन काफी अजीब और मजेदार बन गया. जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि यश और डिलीवरी एजेंट की बहस भी दिखाई देती है, क्योंकि यश को पिज्जा का भुगतान करना था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के विचार व्यक्त कर रहे हैं.
AMAZING 🚨 Girl seeks revenge from Ex-Boyfriend on Valentine's Day 😂🔥
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 14, 2025
24-year-old Ayushi Rawat from Gurgaon sent 100 cash-on-delivery pizzas to her ex-boyfriend’s house on Valentine’s Day.
Yash Sanghvi, a resident of Sector 53, ended up arguing with the delivery person 🤣… pic.twitter.com/EF3CYvjBWM
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली रिएक्शन देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे फूड डिलीवरी ऐप कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे लड़की की मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह एक मजेदार तरीका है बदला लेने का,' तो कुछ यूजर्स हैरान हैं कि इतना बड़ा ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी कैसे हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुषी रावत ने यह कदम अपने एक्स बॉयफ्रेंड यश सांघवी से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए उठाया था. हालांकि, इंडिया डेली लाइव इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि दोनों के बीच किसी तरह की बहस हुई या नहीं, लेकिन वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यश को पिज्जा की इतनी बड़ी डिलीवरी देखकर थोड़ा असहज जरूर महसूस हुआ होगा.