menu-icon
India Daily

नोएडा में बेचता था समोसा, 18 साल के सनी कुमार ने क्रैक किया NEET UG, खुद अलख पांडे ने सुनाई दास्तां

Alakh Pandey Video: फिजिक्स वल्लाह के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने 18 साल की सनी कुमार के बारे में बताया जो नोएडा में समोसा बेचता है और उसने नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर दिखाया है. अलख पांडे ने सनी कुमार को 6 लाख की स्कॉलरशिप भी दी है साथ में कॉलेज फीस देने का वादा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sunny Kumar Crack NEET UG
Courtesy: Social Media

Sunny Kumar Crack NEET UG: जब कोई गरीब परिवार का बच्चा एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करता है तो कई बच्चों को प्रेरणा मिलती है. ऐसी ही स्कसेस स्टोरी हम बताने वाले हैं. दरअसल, नोएडा में रहने वाला 18 साल का लड़का जो रास्ते पर समोसा बेचता है उसने NEET UG क्रैक कर दिखाया है. छात्र का नाम सनी कुमार है. सनी कुमार 11th क्लास से फिजिक्स वल्लाह पढ़ाई कर रहा था. सनी कुमार का संघर्ष देखते हुए अलख पांडे ने छात्र का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

अलख पांडे ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में सनी कुमार का कमरा दिखाया गया है. इस वीडियो में कमरे की दीवारें शॉर्ट नोट के पेपर से भरी हुई हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में अलख पांडे छात्र की मेहनत की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें, 18 साल की उम्र में सनी कुमार ने अपनी पढ़ाई और दुकान दोनों एक साथ संभाली है. जब 2 बजे  स्कूल खत्म हो जाता है उसके बाद सनी अपना समोसे का स्टॉल चलाता है और फिर रात तक पढ़ाई करता है. अलख पांडे ने मुताबिक, सनी ने अपने समोसे के स्टॉल पर 4-5 घंटे काम करते हुए सिर्फ एक साल की तैयारी के साथ 720 में से 664 मार्क्स के साथ NEET 2024 का एग्जाम क्लियर किया है.

सनी कुमार ने बताया, "मैं बहुत देर तक पढ़ाई करता था जिसके बाद आंखों में दर्द होने लगता था. मुझे दवाई देखकर इंटरेस्ट आया कि लोग ठीक कैसे होते हैं. ये समझने के लिए मैंने बायोलॉजी ली". वह आगे कहता है, "मैं समोसा बेचता हूं और इससे मेरा फ्यूचर तय नहीं होगा." अलख पांडे ने सनी कुमार को 6 लाख की स्कॉलरशिप दी है और मेडिकल कॉलेज की ट्यूशन फीस देने का भी वादा किया है.