नई दिल्ली: अक्सर हम और आप लंबी दूरी तय करने के लिए फ्लाइट से सफर करना उचित समझते हैं जिससे समय की बचत भी होती है, और सहूलियत भी आजकल हम-आप देखते हैं कि सोशल मीडिया पर कोई स्टार बनना चाहता है, हर कोई अपने फॉलोअर्स, लाइक, कमेंट बढ़ाना चाहता है. सोशल मीडिया यूजर्स कहीं भी वीडियो बनाना शुरु कर देते हैं, कई बार वो वीडियो वायरल भी हो जाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
ट्विटर पर (एक्स) पर Breaking Aviation News & Videos नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “ब्यूनस आयर्स में 777 विंग पर सेल्फी लेने के कारण स्विस केबिन क्रू गंभीर संकट में पड़ गया.”
SWISS cabin crew in serious trouble for taking selfies on a 777 wing in Buenos Aires. pic.twitter.com/NrwevZ8ys8
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) August 25, 2023
यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “यदि कर्मचारी बुनियादी नियमों की अनदेखी करते हैं तो आप कंपनी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं.”
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- यंग हैप्पी लोग मौज मस्ती कर रहे हैं वो किसी को खतरे में नहीं डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Viral: शादी की सालगिरह पर पति ने पत्नी को दिया AK-47, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें