menu-icon
India Daily

Air India की फ्लाइट में यात्री ने ना तो खाया, ना पिया फिर भी उतरते ही पैसेंजर अरेस्ट, क्यों हुआ ये कांड? समझिए मामला

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेद्दा से आ रहे एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस शख्स पर 69 लाख रुपये के सोने की तस्करी का आरोप है. एयर इंडिया के मुताबिक इस संदिग्ध शख्स ने लंबी उड़ान के बावजूद फ्लाइट में कुछ भी खाने पीने से इंकार कर दिया. उसके बाद क्रू मेंबर्स को उस पर संदेह हुआ. दिल्ली पहुंचने के बाद जब शख्स की तलाशी हुई तो पता चला उसने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा रखा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Air India
Courtesy: Social Media

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 69 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह व्यक्ति जेद्दा से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 992 में सवाल था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेद्दा से एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्‍ली आ रही थी. इस  दौरान एक यात्री ऐसा था जो फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा ऑफ़र किया गया खाना तक नहीं खाया. इस व्यक्ति को जब-जब खाना और पानी ऑफर किया जा रहा था तब-तब उसने इंकार कर दिया.

इससे एयर होस्टेस को इस पर शक हुआ तो उसने तुरंत इस बात की जानकारी पायलट को दी.उसके बाद पायलट ने इस बात की जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी. फ्लाइट के लैंड होने के बाद संदिग्ध शख्स ग्रीन कस्टम क्लीयरेंस से बाहर निकले की कोशिश कर रहा था लेकिन इस दौरान उसे रोक लिया गया.

मलाशय में छिपा रखा था सोना

संदिग्ध आरोपी से जब पूछताछ हुई तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने अपने मलाशय में सोना छिपा रखा है. इसलिए वो खाना-पानी लेने से इंकार कर रहा था.जांच पड़ताल होने के बाद यह बात सामने आई कि संदिग्ध शख्स ने जिस सोने को अपने मलाशय में छुपा कर रखा है इसकी कीमत 69 लाख रुपये से अधिक है.

सोने का चार अंडाकार कैप्सूल

आरोपी ने इस सोने का चार अंडाकार कैप्सूल बनाया और फिर उसे अपने मलाशय में छिपा लिया था. हालांकि फ्लाइट में यात्रा के दौरान वह फ्लाइट अटेंडेंट की नजरों में आ गया और पकड़ा गया. यात्री के पास से करीब 1096.76 ग्राम सोना बरामद किया गया है. अब इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. 

फ्लाइट में केबिन क्रू को दिया गया है ये निर्देश

बता दें कि फ्लाइट में केबिन क्रू को निर्देश दिया गया है कि वे उस यात्री की निगरानी अधिक करें जो लंबी उड़ानों में खाने-पीने से इनकार कर रहा हो. ऐसे शख्स पर शरीर में सोना या संदिग्ध सामान छुपाने का संदेह रहता है.