menu-icon
India Daily

एयर इंडिया ने पैसेंजर को खाने में दे दिया कॉक्रोच? Video वायरल

Viral Video: एयर इंडिया से दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रहे एक पैसेंजर को सर्व किए गए खाने में कॉक्रोच मिला. इसकी जानकारी उसने सोशल मीडिाय पर शेयर की है. मामला संज्ञान में आने के बाद एयर इंडिया इसकी जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video cockroach
Courtesy: @suyeshasavant

Viral Video: एयर इंडिया के जरिए एक यात्री ने दिल्ली से  न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी. उड़ान के दौरान पैसेंजर को दिए गए खाने में कॉक्रोच मिला. यात्री ने तुरंत इसकी शिकायत की. इतना ही नहीं उसने सोशल मीडिया पर वीडियो रिकॉर्ड करके भी शेयर किया है. अब एयरलाइन ने इस मामले पर कहा है कि मामले को आगे की जांच के लिए कैटरिंग सर्विस देने वाले के समक्ष उठाया गया है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हमें एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की जानकारी है, जिसमें 17 सितंबर 2024 को दिल्ली से JFK के लिए संचालित होने वाली AI101 उड़ान में उन्हें दिए गए भोजन में कुछ अजीब सी चीज मिलने के बारे में बताया गया है."

पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी

सुयशा सावंत नाम की पैसेंजर ने इस घटना का के बारे में पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- "एयर इंडिया की दिल्ली से न्यू यॉर्क जाने वाले फ्लाइट में मुझे दिए गए आमलेट में कॉकरोच मिला है. मेरी दो साल की बच्ची ने ने मेरे साथ आधा आमलेट खत्म कर दिया था, जिसकी वजह से हमे फूड पॉइजनिंग हो गई."

सुयशा सावंत के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए एयर इंडिया ने रिप्लाई करते हुए लिख- "डीयर सुश्री सावंत, हमें आपके अनुभव के बारे में सुनकर बहुत खेद है. कृपया अपनी बुकिंग की जानकारी DM के माध्यम से साझा करें ताकि हम तुरंत जांच कर सकें." 

अपनी पोस्ट में सुयशा सावंत ने एयर इंडिया, डीजीसीए और सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू को टैग किया था. सोशल मीडिया पर सावंत द्वारा शेयर किया वीडियो वायरल हो रहा है. इस तरह की यह पहली घटना नहीं जब खाने में कॉक्रोच निकला हो. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.