AI will replace humans: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को AI रोबोट को चकमा देते हुए देखा जा सकता है. महिला रोबोट का बैग बड़ी आसानी से चुरा लेती है जिससे रोबोट हक्का-बक्का रह जाता है. इस वीडियो ने नेटिज़ेंस का खूब मनोरंजन किया है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चुपचाप AI रोबोट के पीछे पहुंचती हैं. रोबोट के हाथ में एक लाल रंग का बैग है, जिसे महिला चतुराई से चुरा लेती है. इसके बाद बिना किसी झिझक के अपने पास रख लेती है. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि महिला ने बैग को अपना बताकर बड़ी सफाई से इस 'चोरी' को अंजाम दे दिया.
रोबोट की उलझन ने लोगों को खूब हंसाया
बैग गायब होने के बाद रोबोट पूरी तरह से उलझन में पड़ जाता है. मानों सोच रहा हो की आखिर मेरा बैग गया तो गया कहां? वह बार-बार इधर-उधर देखता है. इसके बाद वो यह समझने की कोशिश करता है कि आखिर उसका बैग कहां गया. यहां तक कि उसने महिला की ओर भी देखा, मानो वह जवाब की उम्मीद कर रहा हो. हालांकि, बैग का रंग बदल जाने के कारण वह पहचान ही नहीं पाया कि उसके साथ क्या हुआ है?
वीडियो असली या AI जनरेटेड?
ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया हो सकता है. जरूरी नहीं कि यह असली हो. इस वीडियो को दो दिन पहले 'रैंडम एडल्ट्स' नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया था, जिसका कैप्शन था— ''AI इंसानों की जगह ले लेगा।''
नेटिज़ेंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, नेटिज़ेंस ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी. कुछ लोगों ने AI की बेबसी पर चुटकी ली, तो कुछ ने इसे 'आउट ऑफ सिलेबस' करार दिया. एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, ''एआई इसके लिए तैयार नहीं था.'' दूसरे ने मजाक में कहा, ''यह तो आउट ऑफ सिलेबस हो गया!''. एक अन्य यूजर ने रोबोट के हालात पर तंज कसते हुए लिखा, ''रोबोट सोच रहा होगा मालिक को क्या जवाब दूं?''