Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

Ajab Gajab: कुरकुरे के क्रंच से टूटा परिवार! पति की इस गलती पर पत्नी ने छोड़ा घर, अब मांग लिया तलाक

Agra News: 'टेढ़ा है पर मेरा है' लेकिन क्या टेढ़े मेढ़े कुरकुरे किसी को इतने पसंद हो सकते हैं कि उसके न मिलने पर तलाक मांग लिया जाए...मगर ऐसा हुआ है जनाब! यह अजब-गजब मामला आगरा से सामने आया है जहां कुरकुरे के क्रंच के कारण एक परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया है.

India Daily Live

UP News: टेढ़े मेढ़े कुरकुरे तो आपने खाए होंगे. इसके लिए अक्सर घर में बच्चों का झगड़ा भी हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुरकुरे के क्रंच से किसी घर के टूटने की नौबत भी आ सकती है. कुछ ऐसा ही आगरा में हुआ है. यहां एक महिला केवल इसलिए घर छोड़कर चली गई कि क्योंकि उसके पति ने उसे कुरकुरे नहीं दिलाया. अब महिला ने अपने पति से तलाक मांगा है. हालांकि, पुलिस ने अभी पति-पत्नी को काउंसलिंग की सलाह दी है.

मामला आगरा के सदर क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पत्नी को कुरकुरे खाना बेहद पसंद था. वो रोज घर आते समय अपने पति से कुरकुरे लाने की डिमांड करती थी. एक रोज पति कुरकुरे लाना भूल गया. फिर क्या...पत्नी नाराज हो गई और दोनों के बीच इसे लेकर विवाद हो गया.

मांग लिया तलाक
कुरकुरे को लेकर हुई बहस के बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई. कुछ समय बाद उसने थाने में शिकायत की और पति के सामने तलाक की मांग रख दी. हालांकि, पुलिस ने दोनों को परिवार परामर्श केंद्र जाने की सलाह दी है.

डेढ़ माह से मायके में महिला
आगरा के शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली लड़की की शादी साल 2023 में सदर क्षेत्र के रहने वाले लड़के से हुई थी. शादी के बाद दोनों खुश थे. लेकिन, पति की भूल और पत्नी को कुरकुरे का पसंद होना उनकी खुशियों पर भारी पड़ गया. विवाद के बाद महिला मायके चली गई थी. जहां वो करीब डेढ़ माह से है. अब उसने थाने पहुंचकर शिकायत की है.

क्या है पत्नी का आरोप ?
पुलिस ने शिकायत के बाद मामला को परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद दोनों को काउंसलिंग के लिए वहां बुलाया गया. पत्नी का आरोप है कि पति उससे झगड़ता है और मारपीट करता है. वो केवल इस कारण मायके गई है और इसी कारण वो तलाक की मांग कर ही है.

पति की सफाई
पत्नी के आरोपों पर पति ने भी अपना पक्ष रखा है. परिवार परामर्श केंद्र को उसने बताया कि उसे कुरकुरे खाना पसंद है. एक दिन वो कुरकुरे नहीं ला पाया तो पहले पत्नी ने उससे झगड़ा किया और बाद में मायके चली गई.

काउंसलिंग जारी
परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों के पक्ष को बारी-बारी से सुना है. उनको समझाने की कोशिश भी की. हालांकि, अभी वो माने नहीं हैं. फिलहाल दोनों को अगली तारीख दी गई है. अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि रिश्ता न टूटे और दोनों फिर से एक हो जाएं.