Video: दुकान से बाहर नहीं निकला दुकानदार तो भड़की पुलिस, गुस्से में जड़े जोरदार थप्पड़; जानें क्या है मामला
एक वीडियो में दुकानदार को पुलिस सब-इंस्पेक्टर कई बार जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
UP Cop Slaps Shopkeeper Video: उत्तर प्रदेश के आगरा से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस सब-इंस्पेक्टर और दुकानदार साफ दिखाई दे रही है. वीडियो में दुकानदार को पुलिस सब-इंस्पेक्टर कई बार जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना लोहा मंडी थाना क्षेत्र बताया जा रहा है. यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने महिला से दो लाख रुपये के गहने गिरवी रख लिए. दुकानदार ने गहने वापस नहीं किए और बदले में पैसे भी नहीं दिए.
पुलिस ने दुकानदार को मारे थप्पड़
पुलिस से नोटिस लेने के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद दुकानदार नहीं आया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जब सब-इंस्पेक्टर दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से बाहर आने को कहा तो उसने मना कर दिया. ऐसे में पुलिस ने कई बार थप्पड़ मारे. गिफ्ट शॉप में एक ग्राहक भी दिखाई दिया.
घटना की जांच
इसके बाद, दुकानदार ने कहा कि दुकान में ग्राहक होने के कारण वह बाहर नहीं जा सकता. गुस्साए पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और उसे थप्पड़ मार दिया. साथ में मोबाइल फोन भी छीन लिया. आगरा पुलिस ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एसीपी स्तर का अधिकारी घटना की जांच कर रहा है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.