menu-icon
India Daily

लखनऊ की इस 'मॉडल चायवाली' का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- बस ओवरएक्टिंग करा लो

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 'मॉडल चायवाली' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लखनऊ की इस चायवाली ने अपनी अनोखी स्टाइल और वीडियो में प्रस्तुत किए गए गुलाब फ्लेवर चाय के कारण ध्यान आकर्षित किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
gulab chai wali
Courtesy: Instagram

सोशल मीडिया पर कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाए ये तो कोई भी नहीं जानता है. कई लोग वीडियो वायरल होने के कारण लाखों रुपये छाप रहे हैं. वड़ा पाव गर्ल हो या डॉली चायवाला, इन सब की वीडियो वायरल होने के कारण आज ये फेम के साथ-साथ पैसे भी कमा रहे हैं. अब डॉलीचाय वाले के बाद सोशल मीडिया पर  'मॉडल चायवाली' चल रही हैं जिसका वीडियो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला, और कौन है ये मॉडल चायवाली?

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 'मॉडल चायवाली' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ की इस चायवाली ने अपने अनोखे स्टाइल से लोगों को ध्यान अपनी ओख खींचा है. इस लड़की ने वीडियो में गुलाब फ्लेवर चाय बनाया है जो लोगों को काफी अलग और आकर्षित लग रहा है.

मॉडल चायवाली का वीडियो वायरल

स्कूटी पर अपनी चाय की टपरी पर आने के बाद, वह पहले मैगी बनाती हैं और फिर गुलाब की पंखुड़ियों से गार्निश की गई चाय बनाती हैं. उनके इस स्टाइलिश अंदाज ने उन्हें 'डॉली चायवाला' और 'वड़ा पाव गर्ल' के बीच खड़ा कर दिया है.

हालांकि, वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को देख कुछ लोगों ने उनकी चाय बनाने की कला की तारीफ की, जबकि कुछ ने मजाक में कहा कि 'मॉडल' का कोई पता नहीं चला. एक यूजर ने लिखा, 'चाय तो ठीक है, पर मॉडल कहां है?' जबकि दूसरे ने चुटकी ली कि "चाय का स्वाद 2% और ओवरएक्टिंग 98%. इस तरह की प्रतिक्रियाएँ दर्शाती हैं कि सोशल मीडिया पर आलोचना और सराहना दोनों ही आम हैं.