MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने शादी के चार साल बाद अपने पति की असलियत का पता लगाया. शादी के बाद लंबे समय तक पति-पत्नी के संबंध सामान्य नहीं रहे. महिला को यह जानकर गहरा सदमा लगा कि उसका पति पुरुष नहीं, बल्कि किन्नर है.
शादी 2020 में धूमधाम से हुई थी. महिला के परिवार ने लाखों रुपये और घरेलू सामान दहेज में दिया था. शादी के बाद, जब महिला ने पति के साथ संबंध स्थापित करने की कोशिश की, तो उसने मेडिकल समस्याओं का हवाला देते हुए इसे टाल दिया. चार साल तक यह सिलसिला चलता रहा.
महिला के जीवन में सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उसने अपने पति को बाजार में साड़ी, चूड़ियां और मेकअप में देखा. पति अन्य किन्नरों के साथ घूमते और भीख मांगते हुए पकड़ा गया. महिला के सवाल करने पर उसने सफाई दी कि वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करता है और कभी-कभी उसे ऐसा रूप धारण करना पड़ता है.
महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुराल वालों ने उसका व्यवहार बदल लिया. उसे अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वालों ने ₹2 लाख और एक स्कूटर की मांग की. मांग पूरी न होने पर महिला को उसके मायके भेज दिया गया. इसके अलावा, उसे खाने से वंचित रखने और शारीरिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ा.
महिला ने ग्वालियर के 'महिला थाना' में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और भावनात्मक शोषण के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पति के किन्नर होने की बात सच है या नहीं.