menu-icon
India Daily

अफगानिस्तान में जलजला, बाढ़ से अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत; भूकंप के झटकों ने भी दहशत में डाला

Afghanistan Floods: अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके में अचानक आई बाढ़ से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा बगलान प्रांत प्रभावित बताया जा रहा है. तालिबान सरकार ने प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य चलाने का दावा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Afghanistan Floods kill over 60 people Baghlan province Earthquake

Afghanistan Floods: अफगानिस्तान में बाढ़ और भूकंप की दोहरी मार झेल रहा है. उत्तरी इलाके में आई बाढ़ से अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ में सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. साथ ही कई घरों को नुकसान पहुंचने और लोगों के लापता होने की भी खबर है. सोशल मीडिया पर बाढ़ की भयानक तस्वीरें और वीडियोज वायरल है. लगभग 2,000 घर, तीन मस्जिदें और चार स्कूल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, अफगानिस्तान में आज सुबह भूकंप के भी झटके लगे हैं. सुबह करीब छह बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. 

तालिबान अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ के बाद कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक घायल हो गए हैं. बघलान प्रांत के पांच जिलों में भारी बारिश के बाद दर्जनों लोग लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में पानी की तेज धार दिख रही है, जो अपने पीछे विनाश के निशान छोड़ रही है. 

15 अप्रैल के बाद से बाढ़ से अब तक 100 से अधिक मौतें

अफगानिस्तान पिछले कुछ हफ्तों में असामान्य रूप से भारी बारिश से प्रभावित हुआ है. अप्रैल के मध्य से बाढ़ के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बीबीसी को बताया कि मरने वाले लोग बगलान प्रांत के बोरका जिले से आए थे. वहां 200 से ज्यादा लोग अपने घरों के अंदर फंस गए हैं.

अधिकारी ने पहले रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि हेलीकॉप्टरों को बगलान भेजा गया था, जो राजधानी काबुल के सीधे उत्तर में स्थित है, लेकिन नाइट विज़न लाइट की कमी के कारण ऑपरेशन सफल नहीं हो सका. इस बीच, स्थानीय अधिकारी हेदायतुल्ला हमदर्द ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि सेना समेत आपातकालीन कर्मी कीचड़ और मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. 

पिछले महीने आई बाढ़ में दर्जनों लोगों की हुई थी मौत

अधिकारी ने बताया कि जिन परिवारों को सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि काबुल को उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान से जोड़ने वाली मुख्य सड़क बंद है. पिछले महीने भी अफगानिस्तान के पश्चिमी इलाके में बाढ़ आई थी, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही सैंकड़ों लोग प्रभावित भी हुए थे. 

अचानक बाढ़ तब आती है जब इतनी भारी बारिश होती है कि सामान्य जल निकासी इसका सामना नहीं कर पाती. अफगानिस्तान में हर साल बारिश और बाढ़ से लोगों की मौत हो जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, अफगानिस्तान जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से दुनिया के सबसे अधिक जोखिम वाले देशों में से एक है. ये देश दुनिया के सबसे गरीबों में से एक है, जो दशकों के युद्ध से तबाह हो गया. 

सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फुटेज में सड़कों पर कीचड़ वाले पानी की तेज धार, सफेद कपड़े में लिपटे शव दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो क्लिप में, बच्चों को रोते हुए सुना जा सकता है और पुरुषों का एक समूह बाढ़ के पानी को देख रहा है, जिसमें टूटी हुई लकड़ी के टुकड़े और घरों का मलबा देखा जा सकता है.