Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें अजीब चीजें स्पॉट की जाती हैं. इन वीडियो को देखकर कभी-कभी लोग एलियन होने का दावा करते हैं. एक बार फिर ऐसा अजीब और चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बादलों के ऊपर इंसान जैसे जीव खड़े नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है और इसे लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
यह वीडियो कथित तौर पर एक विमान यात्री ने उड़ान के दौरान बनाया है. वीडियो में शुरुआत में दो मानव जैसे जीव बादलों पर खड़े दिखाई देते हैं. कैमरा आगे बढ़ते हुए और भी ऐसी शेप्स को दिखाता है.
A passenger on a commercial airline captures what appears to be multiple beings standing on cloud cover, what is going on?#theparanormalchic #alien #airline #paranormal #ufo #fyp pic.twitter.com/CARF6XFGxD
— Myra Moore- The Paranormal Chic (@t_paranorm_chic) December 30, 2024
परमनोविज्ञान (Parapsychology) की विशेषज्ञ और कंटेंट क्रिएटर मायरा मूर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, 'विमान यात्री ने बादलों पर खड़े कई जीवों का वीडियो बनाया. यह क्या हो रहा है?' उन्होंने #aliens और #paranormal जैसे हैशटैग भी जोड़े.
वीडियो ने वायरल होते ही 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. जहां कुछ लोगों ने इसे एलियन के अस्तित्व का प्रमाण बताया, वहीं अन्य लोगों ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए.इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'जो भी ऐसा वीडियो बनाता है, कैमरा हमेशा हिलता रहता है. कोई भी वस्तुओं पर लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं करता, मुझे तो यह फेक लगता है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'शायद ये बर्फ पर खड़े लोगों के दृश्य हो सकते हैं.' कई लोगों ने सवाल उठाया कि विमान हवा में स्थिर क्यों दिख रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ कोहरे की परत हो सकती है और जो दिख रहा है वह धुएं के गुबार हो सकते हैं.'
एक अनुभवी पायलट के अनुसार, 'यह धुएं के पिलर या कूलिंग टावर से निकलने वाली भाप है, जो कोहरे की परत से ऊपर उठती दिख रही है. ये टावर नहीं बल्कि उनमें से निकलने वाली भाप है.' हालांकि, इस वीडियो ने एलियंस की मौजूदगी को लेकर नई बहस छेड़ दी है, पर एक्सपर्ट इसे प्राकृतिक घटना मानते हैं.