menu-icon
India Daily

छोटी सी बिल्ली ने बोइंग 737 प्लेन किया 'हाईजैक', 2 दिन नहीं भर पाया उड़ान, बाहर निकलने से पहले केबिन-क्रू को खूब सताया

रोम से जर्मनी के लिए उड़ान भरने वाली रायनएयर की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शरारती बिल्ली ने विमान में घुसकर उसे 'हाईजैक' कर लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
adventurous cat
Courtesy: x

Cat Hijacks Boeing 737 plane: रोम से जर्मनी के लिए उड़ान भरने वाली रायनएयर की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शरारती बिल्ली ने विमान में घुसकर उसे 'हाईजैक' कर लिया. बोइंग 737 विमान के उड़ान भरने से पहले ही चालक दल ने अंदर से बिल्ली की आवाजें सुनीं, जिससे सभी हैरान रह गए. यह घटना इतनी गंभीर हो गई कि दो दिन से अधिक समय तक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

बिल्ली की तलाश में रखरखाव कर्मचारियों ने विमान के कई पैनल तक हटा दिए. आखिरकार, जब उन्होंने इलेक्ट्रिकल बे की जांच की, तो उन्हें वहां छिपी हुई बिल्ली मिली. जैसे ही बिल्ली को बाहर निकालने की कोशिश की गई, वह केबिन में तेजी से दौड़ने लगी और एक 'बिल्ली और चूहे' का खेल शुरू हो गया.

उड़ानें क्यों हुईं रद्द?

बिल्ली को विमान से बाहर निकालने के कई प्रयास असफल रहे, क्योंकि वह बार-बार तारों के बीच जाकर छिप जाती थी. सुरक्षा कारणों से उड़ान को रद्द करना पड़ा, क्योंकि बिल्ली की उपस्थिति से विमान के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को नुकसान हो सकता था.

दो दिन तक चली 'बिल्ली पकड़ो' मुहिम

चालक दल और रखरखाव कर्मियों ने लगातार दो दिनों तक बिल्ली पर नजर रखी और विमान के अलग-अलग हिस्सों की जांच करते रहे. हालांकि, चालाक बिल्ली हर बार नई जगह पर जाकर छिप जाती थी, जिससे उसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल हो गया. इसके अलावा, इस बात की भी चिंता थी कि कहीं वह किसी ऐसी जगह पर फंसकर मर न जाए, जिससे विमान में दुर्गंध और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती थीं.

आखिरकार ऐसे हुई बिल्ली की विदाई

दो दिन के रोमांचक ड्रामे के बाद, बिल्ली ने आखिरकार विमान से बाहर निकलने का फैसला लिया. वह खुले दरवाजे से होकर सीढ़ियों से नीचे उतरी और रनवे पर ऐसे चली गई जैसे कुछ हुआ ही न हो. विमान के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और फ्लाइट को वापस संचालन में लाया गया.

घटना बनी चर्चा का विषय

इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और इसे 'Cat Hijacks Plane' के नाम से जाना जाने लगा. यात्रियों और एयरलाइंस के कर्मचारियों के लिए यह वाकया भले ही तनावपूर्ण रहा हो, लेकिन इंटरनेट पर यह चर्चा का विषय बन गया.

सम्बंधित खबर