menu-icon
India Daily

धार्मिक पोस्टर पर एडल्ट स्टार! तमिलनाडु में दिखी मिया खलीफा की तस्वीर तो मचा बवाल

Mia Khalifa on Religious Poster: तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां एक मंदिर में मिया खलीफा की तस्वीर लगी देखी गई. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर आड़ी पेरुक्कु महोत्सव के दौरान लगी थी. इस तस्वीर को देखकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mia Khalifa on Poster
Courtesy: Twitter

Mia Khalifa on Religious Poster: तमिलनाडु के कांचीपुरम क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक धार्मिक त्योहार के दौरान मिया खलीफा की तस्वीर वाले होर्डिंग को देखा गया.

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के मंदिरों में देवी अम्मन (पार्वती) की पूजा के लिए मनाए जाने वाले आषाढ़ी उत्सव के दौरान कुरुविमलाई के नागथम्मन और सेल्लियम्मन मंदिरों में होर्डिंग्स और उत्सव की रोशनी लगाई गई थी. 

मंदिर में मिया खलीफा का होर्डिंग

तमिलनाडु में आषाढ़ महीने के दौरान मां अम्मन की पूजा की जाती है. इस दौरान कई मंदिरों में विशेष सजावट की जाती है. लेकिन कांचीपुरम के नागथम्मन और सेल्लियम्मन मंदिर में हुई सजावट ने लोगों को हैरान कर दिया. यहां मंदिर में मां अम्मन के साथ-साथ मिया खलीफा की तस्वीर वाला होर्डिंग भी लगाया गया था.

इस होर्डिंग में लोगों ने अपने-अपने फोटो भी आधार कार्ड की तरह लगाए थे. मंदिर में लगी इस तस्वीर को देखकर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्वीर को हटा दिया.

फेरिस व्हील हादसा

पसिलिकुडाई के सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में आषाढ़ महीने के जश्न के दौरान लगाए गए 50 फीट ऊंचे फेरिस व्हील में हादसा हो गया. यह फेरिस व्हील अचानक झुक गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेरिस व्हील का निर्माण अवैध रूप से किया गया था. हादसे के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित बचाया गया.

दोनों घटनाओं पर मचा है बवाल

ये दोनों घटनाएं बेहद अजीब और चौंकाने वाली हैं. एक तरफ जहां धार्मिक स्थल पर ऐसी तस्वीरें लगाना अशोभनीय है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर फेरिस व्हील लगाना खतरनाक है. इन घटनाओं से हमें यह सीख मिलती है कि धार्मिक स्थलों पर होने वाली गतिविधियों और मनोरंजन के साधनों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है.