Mia Khalifa on Religious Poster: तमिलनाडु के कांचीपुरम क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक धार्मिक त्योहार के दौरान मिया खलीफा की तस्वीर वाले होर्डिंग को देखा गया.
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के मंदिरों में देवी अम्मन (पार्वती) की पूजा के लिए मनाए जाने वाले आषाढ़ी उत्सव के दौरान कुरुविमलाई के नागथम्मन और सेल्लियम्मन मंदिरों में होर्डिंग्स और उत्सव की रोशनी लगाई गई थी.
तमिलनाडु में आषाढ़ महीने के दौरान मां अम्मन की पूजा की जाती है. इस दौरान कई मंदिरों में विशेष सजावट की जाती है. लेकिन कांचीपुरम के नागथम्मन और सेल्लियम्मन मंदिर में हुई सजावट ने लोगों को हैरान कर दिया. यहां मंदिर में मां अम्मन के साथ-साथ मिया खलीफा की तस्वीर वाला होर्डिंग भी लगाया गया था.
इस होर्डिंग में लोगों ने अपने-अपने फोटो भी आधार कार्ड की तरह लगाए थे. मंदिर में लगी इस तस्वीर को देखकर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्वीर को हटा दिया.
Mia Khalifa's photo seen on a hoarding for the Aadi festival in Tamil Nadu's Kancheepuram.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 8, 2024
The local police were informed after which the hoarding was removed.#TamilNadu pic.twitter.com/fPPAIQa3F8
पसिलिकुडाई के सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में आषाढ़ महीने के जश्न के दौरान लगाए गए 50 फीट ऊंचे फेरिस व्हील में हादसा हो गया. यह फेरिस व्हील अचानक झुक गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेरिस व्हील का निर्माण अवैध रूप से किया गया था. हादसे के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित बचाया गया.
ये दोनों घटनाएं बेहद अजीब और चौंकाने वाली हैं. एक तरफ जहां धार्मिक स्थल पर ऐसी तस्वीरें लगाना अशोभनीय है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर फेरिस व्हील लगाना खतरनाक है. इन घटनाओं से हमें यह सीख मिलती है कि धार्मिक स्थलों पर होने वाली गतिविधियों और मनोरंजन के साधनों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है.