Actress Avaneet Kaur : वैसे तो एक्टर और एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते ही है. कुछ ऐसे भी हैं जो लाइव आके अपने फैंस से बात भी करते हैं. इन्हीं में से एक हैं अवनीत कौर. जो अपने एक्टिंगर और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती है. सोशल साइट्स पर इनके फैंस की संख्या करोड़ों में है. इसी बीच अवनीत कौर का फैंस के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है.
अवनीत कौर अपने इंस्टाग्राम पर लाइव थी. इस दौरान वो अपने फैंस से बात कर रही थी. इसी दौरान एक अजीब वाक्या देखने को मिला. हुआ यू कि अवनीत के लाइव सेशन में जुड़ने के बाद फैंस जो बहुत कम उम्र का लग रही है वो कहता है कि उसे विश्वास नहीं हो रहा कि वो उनके साथ बात कर रह है. जिस पर अवनीत अपने फैंस का धन्यवाद करती हैं. इसके बाद वो अपना नाम निहार जैकी बताता है साथ ही ये भी बताता है कि वो गोवा से है. इस पर अवनीत उनको इस बात के लिए फिर से धन्यवाद देती हैं. इसके साथ ही अवनीत उसके लिए भगवान से प्रार्थना भी करती है. तभी फैंस की मां पीछे से आ जाती है, पहले तो वो अपने मां को नहीं देखता है. जिसके बाद अवनीत उसको थैक्यू बोल कर बाय बोलती है कि तभी फैन्स की मां उसके सर पर जोरदार थप्पड़ मारकर पुछती है कि कौन है ये? ये देखते ही अवनीत कौर भी शॉक रह जाती हैं.
Kalesh during Avneet kaur’s Insta live b/w Son and Mom pic.twitter.com/m7SYZfC4Fg
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 30, 2023
इस वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर किया जा रहा है. जिस पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लड़के की मां को लगा कि अवनीत उसकी गर्लफ्रेंड है. इसलिए बेचारा मार खा गया. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मां इसलिए गुस्सा हो गई क्योंकि वो अवनीत को दीदी बोल दिया.