नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की बर्थडे पार्टी में डांस करती नजर आ रही है. इसी बीच वो डांस करने के की मस्ती में यह भूल जाती है कि वो कहा डांस कर रही है. इसी वजह से उसके साथ बड़ा हादसा हो जाता है. दिल दहला देनी इस पूरी घटना का पूरा वीडियो मोबाइल पर वहां मौजूद किसी शख्स ने ही किया है.
डांस की मस्ती में गिर गई छत से नीचे
आप लोगों ने देखा होगा कि पार्टियों के दौरान लोग कभी-कभी अपने आपा से बाहर हो जाते हैं. यानी पार्टी के दौरान डांस की मस्ती में इस तरह लीन हो जाते हैं कि वो अपनी सुध-बुध खो देते हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है. वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे की पार्टी में एक लड़की डांस कर रही होती है. इसी बीच वो डांस के दौरान इस तरह मस्त हो जाती है कि उसे कुछ और दिखाई नहीं देता है. वो डांस करते करते अपने खिड़की पर चढ़ जाती है और फिर वो अचानक उससे निचे गिर जाती है.
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 30, 2023
लोग बोले - इतनी मस्ती भी ठीक नहीं
वायरल इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक्स (ट्विटर) पर शेयर इस वीडियो को पर एक यूजर ने लिखा है कि मौज-मस्ती तो ठीक है लेकिन इस दौरान इतना मस्त होना बिलकुल ठीक नहीं है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि लोग मौज मस्ती के दौरान सब कुछ भूल जाते है. कभी-कभी गलती भी कर देते हैं जिससे उनको जीवन भर झेलना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- विमान के विंग पर महिला कर्मचारी की इस हरकत पर एयरलाइन ने लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला