Video: ट्रक गाड़ी से लड़ी फिर दनदनाते हुए लोगों पर चढ़ गई, कुत्ते भी दुकान छोड़कर भागे..., सीसीटीवी वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक ने एक गाड़ी में टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया.
Hathras Accident Viral: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने एक गाड़ी को टक्कर मारी और उसके बाद सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया. यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब लोग सड़क पर खड़े थे और अचानक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि वह टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए लोगों पर चढ़ गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, वहीं कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.
पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
हादसे में एक लोग की मौत होना बताया जा रहा है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना एक पेट्रोल पंप के पास हुई, ऐसे में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि यह दुर्घटना कितनी खतरनाक थी. इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read
- सोने की चिड़िया: भारतीय महिलाओं के पास 24000 टन सोना, अमेरिका-रुस, जर्मनी, इटली और फ्रांस के कुल गोल्ड से ज्यादा
- आज संदेशखाली जाएंगी ममता बनर्जी, यह वही टॉपू है जहां के TMC नेता पर लगे हैं गंभीर आरोप
- ‘अंधविश्वास में भरोसा रखते हो’, स्टार्क ने स्टंपस की गिल्लियां बदलकर यशस्वी से पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब कि उल्टे पैर भागे