Hathras Accident Viral: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने एक गाड़ी को टक्कर मारी और उसके बाद सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया. यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब लोग सड़क पर खड़े थे और अचानक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि वह टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए लोगों पर चढ़ गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, वहीं कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.
उत्तर प्रदेश : हाथरस में ट्रक ने एक गाड़ी में टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा, एक की मौत हुई। Live Video देखिए... pic.twitter.com/GYRdJIGKsW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 30, 2024
पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
हादसे में एक लोग की मौत होना बताया जा रहा है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना एक पेट्रोल पंप के पास हुई, ऐसे में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि यह दुर्घटना कितनी खतरनाक थी. इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.