menu-icon
India Daily

हल्दीराम की नौकरी से लेकर फोर्ड मस्टैंग तक, जानें कौन है दिल्ली की वायरल 'वड़ा पाव गर्ल'

वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित ने बताया कि कैसे बेटे को डेंगू होने के बाद उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी और फिर उन्होंने अपने हुनर को अपना धंधा बना लिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vada Pav Girl

छोले भटूरों की दीवानी दिल्ली को उसके हाथों का मुंबई का फेमस वड़ा पाव इतना पसंद आया कि दिल्ली वालों ने उसे सिर पर बैठा लिया. हल्दीराम की नौकरी छोड़कर दिल्ली की सड़क पर ठेली लगाकर वड़ा पाव बेचने वाली और 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित कभी सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि वह हल्दीराम की फैक्ट्री से निकल सीधे समाचार चैनलों में सुर्खी बन जाएंगीं. 

फूड व्लॉगर अमित जिंदल की एक वीडियो ने उन्हें रातों रात पॉपुलर कर दिया. दीक्षित ने जिंदल को बताया कि बेटे को डेंगू होने के बाद उन्हें हल्दीराम की नौकरी छोड़नी पड़ी. उन्होंने कहा कि उनके पति रैपिडो में काम करते थे लेकिन उनके भी काम के घंटों का कोई अता-पता नहीं होता था. इस सब से तंग आकर उन्होंने अपने जुनून को अपना धंधा का सोचा और इस तरह से एक फूड कार्ट की शुरुआत हुई.

मार्च में रोने का वीडियो हुआ था वायरल

मार्च में दीक्षित का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो रोते हुए कह रही थीं करीब 35000 रुपए लेने के बाद भी दिल्ली नगर निगम (MCD) उन पर पर ठेला हटाने का दबाव डाल रही है. दीक्षित ने कहा था कि एमसीडी के अधिकारी उनसे और पैसों की डिमांड कर रहे हैं जबकि दिल्ली में कई ऐसे फेरी वाले हैं जो बिना अनुमति के धंधा चला रहे हैं.

कई पॉपुलर सेलेब्स उनके ग्राहक

लेकिन अब सब कुछ सही हो गया है. आज 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका गेरा दीक्षित सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है. उनकी प्रसिद्धि का आलम ये है कि कई पॉपुलर सेलेब्रिटी उनके ठेले पर वड़ा पाव खाने आ चुके हैं जिनमें बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट तहलका भाई उर्फ सनी आर्य, पुनीत सुपरस्टार और डॉली चायवाला शामिल हैं.

प्रसिद्ध डॉली चायवाला से की थी मुलाकात

अप्रैल में दीक्षित ने नागपुर के प्रसिद्ध चायवाला सुनिल पति उर्फ डॉली चायवाला से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान सुनिल ने लोगों से उनका सपोर्ट करने की अपील की थी. वहीं चंद्रिका गेरा दीक्षित ने भी सुनिल पति को अपना आदर्श बताया था. उन्होंने कहा था कि मेरी तरह उन्होंने भी का भी संघर्ष किया है. जब मुझे पता चला की वह मुझसे मिलता चाहते हैं तो मैं दौड़ती हुई उनसे मिलने चली आई.

कुछ दिन पहले आई थीं गिरफ्तार किए जाने की खबरें

अप्रैल में इस वड़ा पाव गर्ल को गिरफ्तार किये जाने की खबरें आई थीं. उनकी गिरफ्तारी की खबरों पर सोशल मीडिया पर  #DelhiVadaPavGirl ट्रेंड करने लगा था. खबरों के अनुसार, दीक्षित ने अपने अपने बेटे के जन्मदिन पर व्यस्त सड़क पर भंडारा किया था जिसको लेकर लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

76 लाख की कार में वड़ा पाव बेचती हैं दीक्षित

व्यस्त सड़क पर भंडारा कराने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने और विवादों में घिरने के बाद हाल ही में दीक्षित फोर्ड मस्टैंग चलाती दिखीं. वड़ा पाव बेचने वाली को 76 लाख की फोर्ड मस्टैंग चलाता देख लोग हैरान रह गए. इस तरह की खबरें हैं कि दीक्षित इसी कार में दिल्ली की सड़क पर वड़ा पाव बेचती हैं.